श्रमिक संगठन सीटू ने मनाया 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। गुढ़ीअम्बाड़ा कोयलांचल क्षेत्र में एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का कार्यक्रम परासिया के स्टाफ क्लब में आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पिछले पचास सालों से कोल फिल्ड क्षेत्र में लाल झंडा यूनियन के द्वारा मजदूर दिवस मनाया जाता रहा है। मजदूर दिवस का अपना अलग ही महत्व है। विश्व के सभी देशों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता हैं, विश्व के सभी देशों में मनाया जाने वाला मजदूरों का सबसे बड़ा पर्व और त्योहार है।पेंच कन्हान की धरती पर मई दिवस का कार्यक्रम कोयलांचल क्षेत्र में तब से मनाया जाता हैं जब से कोयलांचल क्षेत्र में मजदूरों के मशहूर नेता कामरेड पी०के०मूर्ती ने शुरू किया,तब से लेकर आज तक लगातार मजदूर दिवस का आयोजन होता रहा हैं। पेंच-कन्हान दोनों क्षेत्रों के सभी यूनिट कार्यालय पर सुबह संगठन का झंडा फहराया गया। दोपहर बारह बजे से लाल झंडा कोल माईंस मजदूर यूनियन सीटू पेंच कन्हान द्वारा परासिया स्टाफ क्लब के बेडमिंटन हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले स्तंभ पर सीटू युनियन का झंडा फहराकर की गई। झंडा वंदन कामरेड रीता बागड़े के हस्ते किया गया जो सीटू युनियन की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय चिकित्सालय बड़कुही में सीनियर मेट्रेन के पद पर कार्यरत थी जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुई हैं।
झंडा वंदन पश्चात मई दिवस के लिए शहीद होने वाले कामगारों के प्रतिक शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मंचासीन सभी वक्ताओं ने संबोधित किया जिसमें शाखाओं के प्रमुख पदाधिकारियों सहित पेंच-कन्हान अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, महासचिव मीरहसन, कार्य०अध्यक्ष मो०अनवर, सचिव मार्कण्डेय मिश्रा, अशोक भारती, विकास सातनकर, दीलीप भारती, संतोष साहू, शशि कपूर भारती,बक्कसीस अली, पाथरखेडा़ क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष कामरेड अशोक बुंदेला तथा कई महिला साथियों ने भी उद्बोधन के साथ गीत गाया। कार्यक्रम के अंत में विशाल रैली गुरू गोविन्द सिंह चौराहे तक निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में नेहरिया से लेकर तानसी तक कि महिलाएं, बच्चे सहित बड़ी संख्या में कामगार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
छिन्दवाड़ा/ / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज शापूरजी पल्लोनजी इंजीनियर्स एवं कंस्ट्रक्शन कैंप, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा प्रेमपालसिंह ठाकुर ने कहा कि 01 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में श्रमिकों के श्रम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने एवं समाज तथा राष्ट्र में उनके श्रम को महत्व प्रदान करने के लिये मनाया जाता है। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को असंगठित श्रमिकों के कानूनों तथा शासन द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है, पहला संगठित एवं दूसरा असंगठित। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए उनका पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। असंगठित क्षेत्र के मजदूर के रूप में पंजीयन होने पर ही शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है। इसलिये सभी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराना चाहिए। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए श्रमिकों को यह भी शपथ दिलाई कि सभी श्रमिक अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएंगे।
कार्यक्रम में असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल राहुल तिवारी ने श्रम न्यायालय एवं उससे संबंधित प्रक्रिया की जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय खोब्रागड़े ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में कंपनी में कार्यरत श्रमिकगण के अतिरिक्त एस.डी.ओ. पी.आई.यू. सी.एस.राहंगडाले व सुनील श्रीवास्तव, सब इंजीनियर पी.डब्ल्यू.डी. संजय शर्मा व एस.पी.पनका एवं कंपनी के सीनियर मैनेजर सुनील पाटिल उपस्थित थे।

गांर्गी कंस्ट्रक्शन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस और किया सेवा कार्य छिन्दवाड़ा :- अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस उपलक्ष्य में आज गार्गी कंस्ट्रक्शन टीम द्वारा सभी मजदूरों के साथ मिलकर केक काटी एवं इस भीषण गर्मी को देखते हुये मूक पक्षियों के पेड़ों में मिट्टी के पात्र पौधों में बांधकर सेवा कार्य किया एवं राहगीरों के लिये प्याऊ खोलकर मजदूर दिवस मनाया । इस अवसर पर गांर्गी कंस्ट्रक्शन संचालक लवली चड्डा ,राहुल साहू सहित टीम मेम्बर एवं मजदूर भाई ,बहन उपस्थित थे ।

मजदूर किसान मित्रमंडल कुसमेली ने पतालेश्वर धाम में मजदूर दिवस मनाया।
मजदूर किसान मित्रमंडल कुसमेली मंडी के मजदूरों ने मिलकर मजदूर दिवस मनाया ,इस अवसर पर राजेश कहार ,राजू कहार मोहन बाबू अन्नू उसके मुकेश बाबा विक्की पाटील सुजीत अजय ,मातृ शक्ति महिला मजदूर सावित्री अनिता जामवंती सुषमा सरोज एंव अन्य मजदूरो की सहभागिता के चलते मजदूर दिवस हर्षोल्लास उल्लास से मनाया गया,मजदूरों ने आज अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिये भविष्य में आने वाली परेशानीयो के संदर्भ में चर्चा कर के शासन प्रशासन से सहयोग लेकर निराकरण की बात की गई एंव मजदूरों ने एक रूपता लाने के लिए ड्रेस कोड की चर्चा हुई जिसमें महिला मातृशक्ति ने ड्रेस कोड पर सहमति दी।
