Home CITY NEWS प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारियों को औचक निरीक्षण के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे द्वारा आज प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व अंकिता त्रिपाठी एवं डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल साथ में थे ।

अपर कलेक्टर श्री बोपचे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अलग-अलग ओपीडी कक्ष, मेडीकल स्टोर, सीटी स्केन/सोनोग्राफी शाखा, पैथालॉजी सेक्शन, प्रसूति विभाग सहित पूरे परिसर का भ्रमण किया गया और डॉक्टरों की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था, स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर की उपलब्धता, दवाईयों की उपलब्धता आदि की जांच की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान टीबी/चेस्ट ओपीडी में 3, मेडिसिन में 6, शिशु केयर में 5, डेंटल में 4, मनोरोग में 3 और कान, नाक, गला ओपीडी में 3 डॉक्टर्स उपस्थित पाये गये । मेडिकल स्टोर में 392 इसेंशियल ड्रग और 13 कैंसर ड्रग पाई गई तथा 64 दवायें खरीदी के लिये प्रस्तावित हैं । सीटी स्कैन/सोनोग्राफी शाखा के भ्रमण के दौरान मरीजों की बैठक व्यवस्था और बेहतर करने के लिये अतिरिक्त फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उपचार के लिये आये मरीजों से भी चर्चा की गई ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें