Home CITY NEWS कलेक्टर ने दिया सी एम ओ और उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने दिया सी एम ओ और उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगरपालिक निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), संपत्ति कर व अन्य करों की मांग और राजस्व वसूली, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, पेयजल आपूर्ति, सीएम हेल्पलाईन आदि की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक कलेक्टर तनुश्री मीणा, आयुक्त नगरपालिक निगम चंद्रप्रकाश राय, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण रोशन सिंह बाथम, कार्यपालन यंत्री नगरपालिक निगम ईश्वर सिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी व उपयंत्री और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जो ठेकेदार समय पर कार्य नहीं कर रहे है या जिन्होंने कार्य प्रारंभ ही नहीं किया है या अनावश्यक विलंब कर रहे हैं, उन्हें तत्काल ब्लेक लिस्टेड करें। साथ ही ऐसे कार्यों को पूर्ण करने के लिये नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करें। उन्होंने संपत्ति कर व अन्य करों की मांग के अनुसार राजस्व वसूली करें तथा बड़े बकायादारों द्वारा राजस्व कर जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्यवाही करते हुये कुर्क सामग्री की नीलामी कर राजस्व वसूली करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जीआई सर्वे कर उचित ढंग से करों का पुन: निर्धारण करें और वाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन राजस्व वसूली की जानकारी दी। दुकानों के किरायें की शत-प्रतिशत वसूली करें तथा जो दुकानदार किराया का भुगतान न करें, उनसे दुकान खाली करायें।

उन्होंने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर दमुआ नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद खंडेलकर व उपयंत्री श्री कीर्ति प्रकाश चौहान और चौरई नगर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अभय राज व उपयंत्री श्री आशिक शेख को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत कम प्रगति पाये जाने पर हर्रई नगर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर व उपयंत्री सुश्री दीप्ती साहू और चांदामेटा बुटरिया नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भरत गजभे व उपयंत्री श्री विनय शुक्ला को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत अत्यंत कम प्रगति पाये जाने पर असंतोष जाहिर करते हुये इस मिशन के सामुदायिक संगठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत सभी नगरीय निकायों में नियमित पेयजल आपूर्ति करें और जिन क्षेत्रों में अंतराल में पेयजल आपूर्ति की जा रही हैं, उन क्षेत्रों में कम से कम अंतराल में पेयजल उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के लिये आम जनता को जागरूक करें जिससे अच्छे परिणाम मिल सके। दुकानदारों से कचरा संग्रहण के लिये 2 कंटेनर रखवायें व पॉलिथीन के उपयोग पर नियंत्रण के लिये कार्यवाही करें। सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजकों को स्वयं कचरे का प्रबंधन करने व स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक करें, अन्यथा सफाई व्यवस्था के लिये उनसे राशि की वसूली करें। हॉस्पिटल के वेस्ट निपटान के प्रति भी ध्यान दें और सामान्य से अधिक कचरा हो तो इसके लिये भी दर निर्धारित कर राशि प्राप्त करें। उन्होंने सभी नगरीय क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम की अभी से सफाई करने के निर्देश दिये जिससे बारिश में जल भराव की स्थिति न बनें। यदि किसी व्यक्ति ने नाले पर अतिक्रमण कर मकान आदि बना लिया है तो उसे तत्काल तोड़े जिससे जल भराव की स्थिति न बनें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का तीव्र गति से निराकरण करने और ई केवायसी के अंतर्गत आधार को समग्र आईडी से शत-प्रतिशत लिंक करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने शहरी विकास विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।