Home MORE मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे 5 लाख SST टीम ने किया...

मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे 5 लाख SST टीम ने किया जप्त

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सिंगोड़ी बायपास चेक पोस्ट पर जांच दल ने पकड़े 5 लाख पच्चीस हजार रुपएवैध दस्तावेज नही बताने पर राशि की गई जप्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सिंगोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत बायपास मार्ग पर लोकसभा चुनाव के चलते चेक पोस्ट पर आज रात्रि के लगभग 07:30 बजे के करीब चेक पोस्ट जांच दल प्रभारी दयानंद डेहरिया, सहायक पर्यवेक्षक करन सिंह पालीवाल, चौकी प्रभारी अविनाश पारधी, ए एस आई दिलीप यादव , सचिव बलदेव डेहरिया, पुषु डेहरिया , राजाराम चंद्रपुरी , कमलेश डेहरिया ,श्याम डेहरिया, रामगणेश डेहरिया राजेश डेहरिया , बालकृष्ण चंद्रपुरी , वीडियो ग्राफर प्रफुल वर्मा , रामभरोश डेहरिया एवं समस्त जांच दल के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सिंगोड़ी वायपास मार्ग चेक पोस्ट पर दोपहिया वाहन में कुल 5 लाख पच्चीस हजार रूपए वाहन में ले जा रहे थे जिसे जांच के दौरान वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जांच के दौरान जप्त किया गया। ज्ञात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जगह जगह वाहनों के लिए जांच चेक पोस्ट बनाए गए है । ताकि वाहनों की चेकिंग के साथ वैध दस्तावेज को देखे जा रहे है।इसी के चलते आज जांच के दौरान चेक पोस्ट पर लाखो रुपए पुलिस ने बरामद किए। जिसमे प्रमुख रूप से सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी एवं ए एस आई दिलीप यादव , दल प्रभारी दयानंद डेहरिया सहित सम्पूर्ण स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें