Home MORE गांव में चारपाई पर बैठकर सांसद ने सुना किसानों का दुख-दर्द

गांव में चारपाई पर बैठकर सांसद ने सुना किसानों का दुख-दर्द

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:– जिले के हर वर्ग को अपनी स्मृति में रखकर उनके दुख और दर्द को सुनने व समझने वाले जिले के लोकप्रिय सांसद श्री नकुलनाथ आज अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के मुताबिक छिन्दवाड़ा प्रवास पर पहुंचे। ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन ने सांसद श्री नकुलनाथ का गर्मजोशी से पुष्पहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। अपने छिन्दवाड़ा आगमन उपरांत माननीय सांसद नकुलनाथ ने चौरई ब्लॉक के अंतर्गत चौरई एवं चांद क्षेत्र में रोड शो हेतु प्रस्थान किया।अपने लाडले सांसद को अपने बीच में पाकर ग्राम उभेगांव की जनता ने आतिशबाजी, डोल गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। सांसद श्री नकुलनाथ ने दोनों हाथों को जोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। ग्राम नीलकंठी, परसगांव में रोड शो के माध्यम से आमजन से भेंट की। परसगांव में रोड के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर अंदाज में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को छल रही है। बिजली के पुराने ट्रांसफार्मरों पर रंग रोगन कर दुबारा लगावा रही है, जिससे वे पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं और बार-बार खराब होते हैं। किसानों को अपने खेतों में लगी फसलों की सिंचाई हेतु पर्याप्त व पूर्ण क्षमता के साथ बिजली की आपूर्ति नहीं दी जाती। बाधित बिजली आपूर्ति के कारण किसानों के विद्युत मोटरपंप खराब होते हैं जिससे उन्हें और अधिक आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत वितरण कम्पनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारी अपनी जायज मांगों के लिये आंदोलन पर थे किन्तु उनकी हड़ताल अब समाप्त हो चुकी है पर उनकी मांगें अभी भी यथावत है। सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थित किसान भाइयों, माताओं, बहनों और युवा साथियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में काबिज भाजपा की सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति देने में विफल तो है साथ ही समय पर खाद और बीज भी उपलब्ध नहीं करा पाती। सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थित अपार जनसमूह को आश्वस्त करते हुये कहा कि ठीक आठ माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी होंगे तब किसानों की बिजली आपूर्ति से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित व ठोस कदम उठाये जावेंगे साथ ही विद्युत वितरण कम्पनियों में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को भी पूरा किया जावेगा। सांसद श्री नकुलनाथ ने ग्राम मुड़िया खेड़ा में युवक कांग्रेस सदस्य के निवास पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर परिणय सूत्र में बंधने जा रहे युवक कांग्रेस के युवा साथी को उपहार भेंट कर बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की। उन्होंने ग्राम मुड़िया खेड़ा में रोड शो के माध्यम से जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। चांद के ग्राम हरणाखेड़ी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा स्थल पहुंचकर सांसद श्री नकुलनाथ ने पुज्य कथावाचकों का पुष्पहार पहनाकर व चरणस्पर्श कर शुभाशीष प्राप्त किया साथ ही कथा श्रवण हेतु पहुंचे समस्त धर्मप्रेमी जनमानस का अभिवादन किया।

ग्रामीण परिवेश में नजर आये सांसद नकुलनाथ:-सरल स्वभाव के धनी सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने रोड शो के माध्यम से चौरई ब्लॉक के चौरई व चांद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 16 ग्रामों में आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया। ग्राम राजलवाड़ी पहुंचने पर सांसद श्री नकुलनाथ ग्रामीण परिवेश में नजर आये, वे रोड के बीच एक किसान के घर पहुंचे और आंगन में बिछी चारपाई पर बैठ गये और चौपाल सी लगा ली उपस्थित किसान भाइयों व माताओं, बहनों की समस्या सुनने के साथ ही खेती किसानी में आ रही परेशानियों को भी जाना। खाद, बीज के संकट और फसलों को बाजार में उचित दाम नहीं मिलने का दर्द किसानों ने अपने सांसद के समक्ष व्यक्त किया जिस पर सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि यह स्थिति मप्र के सभी जिलों में है, क्योंकि भाजपा की सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कृषि को बड़ी आय का जरिया बनाने में कोई रुचि नहीं है वे केवल गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं। किन्तु घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जल्द ही प्रदेश में आपके सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी और आपकी समस्यायें हल की जावेगी।

मानस सम्मेलन में किया कथा का श्रवण:-चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरेगांव में आयोजित राम चरित्र मानस सम्मेलन में सम्मिलित होकर सांसद श्री नकुलनाथ ने तकरीबन एक घण्टे तक राम चरित्र मानस सम्मेलन में कथा का श्रवण कर पूज्य कथावाचकों से शुभाशीष प्राप्त किया। उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने सर्वप्रथम आयोजक मंडल को राम चरित्र मानस सम्मेलन के सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की। सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन के मंच से मैं कोई राजनीति की बात नहीं करना चाहता, क्योंकि हम धर्म को राजनीति के मंच पर नहीं लाते और राजनीति को धर्म के मंच पर नहीं लाते उनमें और हम में यही फर्क है। हम कम हिन्दू या फिर कम धार्मिक नहीं है, लेकिन यह बाते की आवश्यकता नहीं है। मेरे परिवार ने सिमरिया में 101 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की और मंदिर का निर्माण कराया, किन्तु हमने इसका प्रचार नहीं किया, क्योंकि अपनी आस्था को प्रचारित करने की आवश्यकता नहीं होती। सांसद श्री नकुलनाथ ने आगे कहा कि बड़ी प्रसन्नता होती है इस तरह के आयोजनों में सम्मिलित होकर और यह देखकर की युवा पीढ़ी भी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन रही है, क्योंकि आज के आधुनिक दौर में युवा पीढ़ी इंटरनेट से जुड़ी हुई है किन्तु धार्मिक आयोजनों में युवाओं को देखकर यह भान हो जाता है कि वे सभ्यता और संस्कृति से जुड़े हुये हैं। सांसद श्री नकुलनाथ ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्ष में यह आयोजन और भी बड़ा होगा और सिरेगांव के मानस सम्मेलन की चर्चा सम्पूर्ण मप्र में होगी अंत में सांसद श्री नकुलनाथ ने जय श्रीराम का जयघोष किया। मानस सम्मेलन में सांसद श्री नकुलनाथ ने पूजा अर्चन के उपरांत सामूहिक आरती में पूजा की थाली हाथों में लेकर आरती की।

चौरई ब्लॉक के अंतर्गत चौरई एवं चांद क्षेत्र के सोलह ग्रामों में जिले के लोकप्रिय सांसद श्री नकुलनाथ ने रोड शो के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से भेंट की। सांसद श्री नकुलनाथ ने आज ग्राम उभेगांव, नीलकंठी खुर्द, परसगांव, नीलकंठी कला, नौलाझिर, बम्हनीतुरा, मुडियाखेडा, चांद, हरणाखेड़ी, भांडपिपरिया, बाड़ीवाड़ा, पांजरा, राजलवाड़ी, चौरई, चंदनवाड़ा, लुंगसी में रोड शो किया।रोड शो में सांसद श्री नकुलनाथ के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, पूर्व विधायक गम्भीर सिंह चौधरी, बंटी पटेल, महापौर विक्रम अहके, बैजू वर्मा, तीरथ ठाकुर, गुरूरण खरे, सुरेश कपाले, आनंद राजपूत, अजय सिन्हा, ऋषि वैष्णव सहित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।  

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें