सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा// नवागत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज जिले के हर्रई में निर्माणाधीन सी.एम.राइज स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कलम्बे, प्राचार्य सी.एम.राइज स्कूल, एम.पी.हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और अन्य खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हर्रई एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है आप सभी मिलकर ऐसे प्रयास करें कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके और वे भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अच्छे पदों पर नियुक्त हो सकें । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये भी प्रयास करें जिससे विद्यार्थी प्रेरित होकर बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें । उन्होंने कहा कि हर्रई के सी.एम.राईज स्कूल को प्रदेश का सबसे बेहतरीन सी.एम.राइज स्कूल बनाने की दिशा में कार्य करें तथा इस स्कूल के और अच्छे निर्माण व शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये एक सप्ताह में आवश्यक सुझाव भी दें ।
खनिज रेत के अवैध उत्खनन पर दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त
छिन्दवाड़ा/ / नवागत कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेन्द्र सिंह और कलेक्टर पांढुर्णा अजयदेव शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में पांढुर्णा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज विभाग के दल द्वारा आज सौंसर तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया और खनिज रेत के अवैध उत्खनन पर आवश्यक कार्रवाई की गई।

निरीक्षण के दौरान ग्राम रोहना में कन्हान नदी पर बिना वैधानिक अनुमति के खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक MP28AA5668 व MP28AC8265 पाये जाने पर इन दोनों वाहनों को खनि नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत जप्त किया गया।जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जप्त किये गये वाहनों पर खनि नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर निर्णयन के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी।
खनिज व पुलिस अमले द्वारा तहसील सौंसर के ग्राम परतापुर में कन्हान नदी क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि अवलोकित क्षेत्र पर रेत निकासी के लिये अस्थाई मार्ग और रपटा बनाया गया है। रेत निकासी पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत इस वैकल्पिक मार्ग को मौके पर पंचों की उपस्थिति में खुर्द-बुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी श्री महेश नगपुरे, होमगार्ड सैनिक श्री शेषराव इंगले और खनिज व पुलिस विभाग का अमला सम्मिलित था।
परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा लिंगा रोड चौराहा मार्ग में की गई वाहनों की सघन जाँच24 वाहनों से लिया गया 20500 रूपये का जुर्माना छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज लिंगा रोड चौराहा मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें बिना एच.एस.आर.पी.नम्बर प्लेटों की जांच का कार्य प्रमुखता से कर कार्यवाही की गई । जांच के दौरान वाहनों की चैकिंग के दौरान जिन वाहन संचालकों द्वारा मोटरयान अधिनियमों का उल्लंघन किया गया, ऐसे वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 24 वाहनों से 20500 रूपये का जुर्माना लिया गया ।और सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई।

नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने हर्रई और अमरवाड़ा में ली खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक
तहसील कार्यालय हर्रई और अमरवाड़ा का निरीक्षण भी किया
छिंदवाड़ा/ / नवागत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज अनुविभाग अमरवाड़ा के हर्रई और अमरवाड़ा तहसीलों का आकस्मिक निरीक्षण किया और तहसील कार्यालय हर्रई व अमरवाड़ा में सभी विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली तथा विभागीय योजनाओं व निर्माण कार्यों में प्रगति की जानकारी प्राप्त की और आम जनमानस के कार्य मानवीय संवेदना के साथ त्वरित रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, दोनों विकासखंडों के तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और अन्य खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और गंभीरता के साथ करने और सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का शत- प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग फील्ड में शासन के निर्देशों का शत- प्रतिशत पालन और शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। जल जीवन मिशन और जल संसाधन विभाग के सभी निर्माण एवं मरम्मत कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण पूरे कराएं।
किसी भी दिन मैं खुद किसी भी गांव में जाकर इसका औचक निरीक्षण करूंगा जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गर्मी में पानी की समस्या से बचने के लिए सभी तैयारियां अभी से पूरी कर लें। कृषि विभाग उचित कीमत पर कृषकों को खाद बीज का वितरण सुनिश्चित कराएं। खाद्य विभाग अन्नदूत योजना का फील्ड में क्रियान्वयन उचित ढंग से सुनिश्चित कराए। हितग्राहियों को समय पर और क्वालिटी का खाद्यान्न वितरित हो। विद्युत कंपनी के अधिकारी कृषकों को शासन की मंशानुरूप पर्याप्त विद्युत सप्लाई सुनिश्चित कराएं। यदि ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या आती है, तो बदलने अथवा सुधार कार्य की कार्यवाही तत्काल करें।
उन्होंने सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं पर समय से भुगतान सुनिश्चित करने तथा अपूर्ण निर्माण कार्य गति और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा व सीमांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निर्धारित कर निराकरण सुनिश्चित करते हुए डिस्पोजल परसेंट 90 से ऊपर मेंटेन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती माताओं और शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अमले को संवेदनशील रहकर कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे और माताओं का शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित हो, यही विभाग का मूल कार्य है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गर्भवती महिलाओं की सभी ए.एन.सी. जांचें समय पर सुनिश्चित हों और उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। टीकाकरण का कार्य भी समुचित तरीके से हो, अन्यथा की स्थिति में दोनों विभागों के अमले की जिम्मेदारी तय की जायेगी। जहां 50 प्रतिशत से कम संस्थागत प्रसव की स्थिति है, बीएमओ सभी एएनएम को नोटिस जारी करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि पीएम जनमन अभियान के अंतर्गत सभी विभाग अपनी योजनाओं से भारिया परिवार के लोगों को लाभान्वित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी भारिया परिवार शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, अन्यथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि सभी ऐसा कार्य करें कि आम जनता को भटकना नहीं पड़े और शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिले, अन्यथा लापरवाही बरतने वालों के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि फील्ड में हर समय रहकर अच्छा कार्य करने पर मेरा सहयोग और संरक्षण मिलेगा एवं मैं हर संभव मदद करूंगा, किन्तु यदि काम नहीं करेंगे तो कार्यवाही के लिये तैयार रहें ।
