Home MORE बाल बाल बचा गरीब आदिवासी परिवार

बाल बाल बचा गरीब आदिवासी परिवार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

रहने ओर खाने के संकट मे आया परिवार

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(रिपोर्ट-आलोक सूर्यवंशी ):घटना गत रात करीब 10 बजे की है कोपाखेड़ा निवासी हरि प्रसाद उइके अपने परिवार के साथ अपने घर मे सो रहे थे तभी तेज ओर लापरवाही पूर्वक वाहन क्रमांक mp28h1809 डंफर जिसमे मुरम भरी हुई थी मकान पर छड़कर मकान के ऊपर पलट गया घटना मे परिवार बाल बाल बचा. घटना मे गरीब परिवार का पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया एवं खाना बनाने का पूरा समान टूटी दीवाल मे दव गया परिवार के सामने तुरंत जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार डंफर स्टोन क्रसर संचालक दीपक पवार का है घटना मे ड्रायवर को गंभीर चोट आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

डंफरो की ओवर स्पीड ओर ओवर लोडिंग से आम जन परेशान

पत्थर कटी क्षेत्र में तीन स्टोन क्रेशर संचालित हो रही है जहां से निकालने वाली गिट्टी का परिवहन 24 घंटे डंपरों के माध्यम से किया जा रहा है इन डंफरो में निर्धारित मात्र से अधिक ओवरलोड माल भरकर कर तेज गति में परिवहन किया जा रहा है जिससे आम जनमानस को भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है संबंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से खबर के माध्यम से जनमानस की ओर से अपील है की ओवरलोडिंग परिवहन कर रहे डंपरों की नियमित जांच कर ओवरलोडिंग एवं तेज गति से चलने वाले डंपरों पर नियमित चालानी करवाई किया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी गंभीर दुर्घटना से बचाव हो सके। स्टोन क्रेशर का संचालन करने वाले एवं डंपरों से माल का परिवहन करने वाले ठेकेदारों को प्रशासन के माध्यम से लिखित आदेश किया जावे कि वह अपने वाहन चालकों को सत्य निर्देशित करें कि वह ओवरलोडिंग कर कर बहन को तेज गति में ना चलावे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें