Home MORE मध्यप्रदेश में सुरक्षित नहीं आदिवासी- कमलनाथ

मध्यप्रदेश में सुरक्षित नहीं आदिवासी- कमलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

आज मैं अपने परिवार के बीच आया हूं इसीलिये पारिवारिक बात ही करूंगा- नकुलनाथ

-छिन्दी में विशाल जनसभा को किया सम्बोधित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- आज मैं अपने परिवार के बीच आया हूं इसीलिये पारिवारिक बात ही करूंगा, क्योंकि यह कार्यक्रम भी चुनावी सभा नहीं है। जिले, प्रदेश और देश के आदिवासी भाइयों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिये अगर किसी ने लड़ाई लड़ी है तो वह पूर्व सीएम आदरणीय कमलनाथ जी ने लड़ी है। जिले के आदिवासी अंचलों तक सड़कों का जाल, विद्युत आपूर्ति और भी अनेकों विकास कार्य उन्होंने अपनी निगरानी में पूरे कराये हैं।

आदिवासी भाइयों को उनकी जमीन का अधिकार और आरक्षण माननीय कमलनाथ जी ने स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के माध्यम से दिलवाया है। उक्त उदगार आज जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा के छिन्दी में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। सांसद नकुलनाथ ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि परिवार के बीच हूं इसीलिये आप सभी से कह रहा हूं कि विधानसभा चुनाव के परिणामों पर आप सभी को चिंतन कर इसकी वजह भी तलाशनी है। उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह से कहा कि आप लोगों ने हमेशा ही कमलनाथ जी को अपना प्यार, विश्वास और साथ दिया है।

आपका और हमारा 42 वर्षों का पारिवारिक सम्बंध है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी मुझे एवं आदरणीय कमलनाथ जी को आपका वही प्यार और विश्वास प्राप्त होगा और पुन: हम लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतकर जिले का नाम देश और प्रदेश में रोशन करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को रोजगार से जोड़ने की है। ऐसी तकनीकी शिक्षा दिलाने की है जिससे वे रोजगार से जुड़ सकें या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। मैं इस समस्या को पहले ही भांप चुका था इसीलिये सर्वाधिक स्किल सेन्टरों की स्थापना करवाई। जिले में जितने स्किल सेन्टर है उतने देश के किसी और जिले में नहीं है। उन्होंने उपस्थित वरिष्ठजनों से कहा कि छिन्दी के युवाओं को भी स्किल सेन्टर भेजे, वे वहां भ्रमण करें और अपनी रुचि अनुसार विषयों में दाखिला लें, शिक्षा के साथ ही रहना और खाना भी नि:शुल्क है। इससे वे रोजगार से जुड़ेंगे या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि छिन्दी से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे और शिक्षा हासिल करें।

पूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि जिले के दो हजार गांव को मुख्यधारा से जोड़ने का काम मैंने किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना शेष है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुंदर पटेल, पर्यवेक्षक कमल राय, जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम, मेहताप शाह, बाबा भाई, क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसीराम काकोडिया, मीरसा परतेती, सुनीता जायसवाल महिला ब्लॉक अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीगण, समन्वयक, पन्ना प्रभारी व कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

मध्यप्रदेश में सुरक्षित नहीं आदिवासी- कमलनाथ

-नकुल-कमलनाथ का पांच दिनी प्रवास पर हुआ छिन्दवाड़ा आगमन

छिन्दवाड़ा:- म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ एवं सांसद माननीय नकुलनाथ का आज पांच दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। शिकारपुर निवास पर आगमन उपरांत नेताद्वय का कांग्रेस के नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से पुष्पहार पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नेताद्वय की अगवानी की।

शिकारपुर हैलीपैड पर उपस्थित मीडियाकर्मियों ने बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई करने व उसका वीडिया वायरल किये जाने को लेकर पूर्व सीएम श्री कमलनाथ से प्रश्न किया जिसके प्रत्युत्तर में उन्होंने कहा कि यह तो पूरे प्रदेश में चल रहा है। कुछ जगहों की जानकारी सामने आती है, जबकि ऐसे कई मामले सामने नहीं आते हैं। आज आदिवासी अपने ही प्रदेश और घर में असुरक्षित है।

आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार और अपराध के मामले किसी से छिपे नहीं है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगाप्रसाद तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, एनएसयूआई अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

जिले में पूरी रफ्तार से होंगे विकास कार्य, नहीं आयेगी कोई कमी-

बिछुआ के मोहपानी माल की सभा में बोले सांसद नकुलनाथ

छिन्दवाड़ा:- जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने आज बिछुआ ब्लॉक के ग्राम मोहपानी माल में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि अफसोस की बात है कि प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार नहीं बन पाई, किन्तु इसका अर्थ यह नहीं निकाला जाये कि विकास कार्य प्रभावित होंगे। कोई भी विकास के काम नहीं रूकेंगे बल्कि पूर्व की तरह पूरी रफ्तार से होंगे और कोई कमी भी नहीं आने दी जावेगी।

पिछले 42 वर्षों का इतिहास और यहां उपस्थित सम्मानीय बुजुर्गगण इस बात के गवाह है कि केन्द्र और राज्य की सरकारें बदलती रही है किन्तु पूर्व सीएम कमलनाथ जी ने छिन्दवाड़ा और बिछुआ के विकास में कभी कोई कमी नहीं आने दी और आगे भी नहीं आयेगी।सांसद नकुलनाथ ने ऐतिहासिक जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि नौजवान साथियों को शायद नहीं मालूम कि नागपुर-छिन्दवाड़ा मुख्य मार्ग से बिछुआ पहुंचने के लिये पक्का सड़क मार्ग नहीं हुआ करता था, बिछुआ में सर्वाधिक विकास के कार्यों को पूर्ण अगर किसी ने कराया है तो वह कमलनाथ जी है और इस बात के गवाह भी यहां उपस्थित बुजुर्गगण है, जिन्होंने अपनी आंखों से विकास कार्यों को पूर्ण होते हुये देखा है। माननीय कमलनाथ जी ने ना केवल सड़कों का जाल बिछाया बल्कि यहां रेलवे का स्टॉपेज भी उन्हीं के द्वारा प्रारम्भ कराया गया है, उन्होंने कहा कि नाथ परिवार ने 42 वर्षों से विकास कार्यों की गति पर विराम नहीं लगने दिया है और आगे भी नहीं लगने दूंगा यह वादा मैं आप सभी से करता हूं।

आगामी कुछ ही माहों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होंगे जिसके उपरांत आप लोगों के द्वारा जो सड़कों और अन्य कार्यों की मांग की है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने अपने उदबोधन में अंत में कहा कि आज आप लोगों के बीच आकर खुशी हुई, वादा करता हूं जल्द ही पुन: आप लोगों के बीच आऊंगा।आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, इंद्रपाल पटेल, पृथ्वीराज ठाकुर, सतीश डोंगरे जिला महामंत्री युवक कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

सफ़लता के लिए ज्ञान जरुरी है- कमलनाथ निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे युवाओं से मिले नेताद्वय

छिन्दवाड़ा:- शिक्षा एवं ज्ञान सफलता के लिए जरुरी है। स्कूल से हमें शिक्षा तो प्राप्त होती है किन्तु सफलता के लिए ज्ञान का होना जरुरी है। मुझे आपसे मिलकर लग रहा है की आप सभी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित है। आप शिक्षा के साथ साथ ज्ञान प्राप्त कर सके इसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा परिवार उठा रहा है एवं भविष्य में भी आपके करियर के लिए हम हमेशा से सहयोग प्रदान करते रहेंगे। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करियर फर्स्ट के माध्यम से सोनी कंप्यूटर एजुकेशन में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से कही।

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने युवाओं द्वारा राजनीति में करियर बनाने के प्रश्न पर कहा की इसके लिए अलग से कोई पढाई करने की आवश्यकता नहीं है। आप राजनीति में आ जाइये स्वयं ही राजनीति सीख जावेंगे। परासिया एवं अन्य क्षेत्रों में निःशुल्क कोचिंग केंद्र प्रारम्भ करने की बात कही। युवाओं ने साझा किये अपने अनुभव: जेईई मेंस, नीट, एमपीपीएससी, बैंक,रेलवे, एसएससी आदि एवं उन्नति फाउंडेशन बैंगलुरु, ईश्यासॉफ्ट द्वारा आयोजित निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने करियर के अनेकों अवसर प्रदान करने के लिए नेता द्वय का आभार व्यक्त किया।यह रहे उपस्थित: कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, महापौर विक्रम आहके, सभापति प्रमोद शर्मा, सोनी कंप्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर श्रीमती कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, प्राचार्य रोहित वर्मा, क्लस्टर हेड एचसीएल मनीष डेनियल, विश्वेश चंदेल, मोहित सूर्यवंशी स्टाफ मेंबर्स एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

सांसद नकुलनाथ ने आयुक्त केवीएस को लिखा पत्र-सौंसर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करने का किया आग्रह

छिन्दवाड़ा:- जिले में उच्च शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना कराने के साथ ही युवाओं को उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु हमेशा तत्पर रहने वाले जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण पहल की है जिसका लाभ निश्चित ही संतरांचल व औद्योगिक क्षेत्र सौंसर के छात्र-छात्राओं व जनमानस को प्राप्त होगा।सांसद श्री नकुलनाथ ने आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली को प्रेषित पत्र में लिखा है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा की सौंसर तहसील संतरा उत्पादक क्षेत्र होने के साथ ही औद्योगिक केन्द्र भी है, यहां के जागरूक नागरिकों व ग्रामीणजनों ने पत्र के माध्यम से मुझसे यह अनुरोध किया है कि अगले शिक्षा सत्र से सौंसर में एक केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की जावे।

केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना होने से सौंसर सहित आस-पास के नगर व कस्बों के छात्र-छात्राओं को सुलभ व बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।सांसद श्री नाथ ने अपने पत्र के अंत में अनुरोध पूर्वक लिखा कि स्थानीय जनता एवं छात्र-छात्राओं के हित में क्षेत्र की इस मांग पर गम्भीरता पूर्वक विचार करें साथ ही आपसे यह अपेक्षा भी है कि अविलम्ब सौंसर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु आपकी ओर से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराई जावेगी।

राजा भोज के चरणों में नतमस्तक हुये कांग्रेसजन-कांग्रेस ने मनाई राजा भोज की जयंती

छिन्दवाड़ा:- परमार राजवंश के परम प्रतापी राजा भोज की जयंती पर कांग्रेस ने उन्हें शत-शत नमन किया। परासिया रोड सर्किट हाउस तिराहा पर स्थित राजा भोज की आदमकद प्रतिमा पर कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्तव पर प्रकाश डाला। शहर कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राजा भोज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। शहर कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राजा भोज वीर पराक्रमी राजा थे, उन्होंने पवार समाज ही नहीं अपितु सर्वसमाज को नई दिशा दी है। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले, अलकेश कोल्हे, गोलू खान, स्वप्निल शर्मा, सचिन दुबे, अमित प्रजापति, पंकज मोरे, प्रदीप इधते, बलराम सिंह चौहान, यास्मीन खान, नाजिम शेख सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

आज का दौरा कार्यक्रम

दिनांक 15 फरवरी को सांसद नकुलनाथ कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में सम्मिलित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का प्रात: 11 बजे अमरवाड़ा आगमन होगा, यहां नेताद्वय स्वागत लॉन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के पश्चात प्रात: 12 बजे मोहखेड़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। नेताद्वय का दोपहर 1.10 बजे शिकारपुर आगमन होगा। आगमन पश्चात श्री कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि सांसद नकुलनाथ का दोपहर 2.30 बजे ग्राम केकड़ा (अमरवाड़ा) में आगमन होगा, यहां वे आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.45 बजे सांसद श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें