Home MORE किसान कमा रहे प्रति एकड़ 5 लाख रूपये का शुध्द लाभ …

किसान कमा रहे प्रति एकड़ 5 लाख रूपये का शुध्द लाभ …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

उप संचालक कृषि और डीन उद्यानिकी महाविद्यालय की टीम द्वारा लहसुन की फसल का किया गया अवलोकन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / नवागत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह और डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.व्ही.के.पराडकर की टीम द्वारा जिले के विकासखंड चौरई के नगर चांद और चौरई के ग्रामों में लहसुन फसल का अवलोकन किया गया।

भ्रमण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चौरई श्री उमेश पाटिल, कृषि विभाग का मैदानी अमला और प्रगतिशील कृषक भी साथ में थे।उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि ग्राम परसगांव सर्रा के कृषक श्री अमरीश सोलंकी द्वारा 8 एकड़ क्षेत्र में ऊटी किस्म की लहसुन फसल लगाई गई है जिसका अवलोकन किया गया। कृषक श्री सोलंकी ने बताया कि प्रति एकड़ 40 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर 25000 रूपये प्रति क्विंटल लहसुन का विक्रय किया जा रहा है, जिससे उन्हें 5 लाख रूपये का शुध्द लाभ प्राप्त हुआ है।

कौन बनाता हिंदुस्तान ,भारत का मजदूर किसान

पांडुर्रना।ग्राम रायबासा में आत्मा परियोजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा विभाग 2024के आत्मा विभाग से अधिकारी विनोद लोखंडे जी द्वारा उद्बोधन दिया एलाईड फॉर्म स्कूल पशुपालन एवं दूध उत्पादन पर श्री लोखंडे जी द्वारा चर्चा की गई है और पशुधन ही उत्तम खेती का धन है तथा युवा किसान रोशन पिता मधुकर पानसे द्वारा प्राकृतिक खेती एवं पशुपालन एवं दूध उत्पादन पर समझाया गया की प्राकृतिक खेती करी जाए साथ एक एकड़ से ज्यादा भूमि है या एक एकड़ भूमि के लिए एक पशु अनिवार्य रूप से पालना चाहिए है 10 एकड़ है तो 10 पशु अनिवार्य रूप से होना चाहिए जिससे गोबर खाद खाद की पूर्ति हो सके साथी भूमि बंजर होने से बचे युवा किसान ने बताया पशु पालने से अतिरिक्त आय भी बढ़ती है जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है साथ ही खेतों में खरपत नाशक जैसे ग्रिसिल स्प्रे का उपयोग नहीं करने की सलाह दी तथा भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत मध्य प्रदेश ग्राम कार्य समिति की बैठक में युवा किसान रोशन जी ने ग्राम की महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती रीमा पति उमेश चौधरी तथा मंत्री श्रीमती दीपा पति जितेंद्र चौधरी सचिव पुष्पा चौधरी सदस्य विमल चौधरी एवं श्रीमती माया पानसे सरिता चौधरी एवं ग्रीन फाउंडेशन से प्रदीप जी पानसे एवं कमलेश सर का सहयोग रहा युवा किसान रोशन जी द्वारा भारत माता की जय घोष की तथा नारे लगाए गए किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी तथा कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान।

अवैध उत्खनन रोकने कोयला खदान की सुरंग बंद कराई छिन्दवाड़ा/ / नवागत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा अखबारों के माध्यम से परासिया क्षेत्र की बंद कोयला खदान से अवैध कोल उत्खनन की जानकारी संज्ञान में आने पर भविष्य में संभावित किसी भी दुर्घटना एवं जनक्षति को रोकने की दृष्टि से एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम को बंद कोयला खदान की सुरंग को बंद कराने के निर्देश दिए गए थे।

इस संबंध में कार्यवाही करते हुए एसडीएम परासिया श्री निगम द्वारा पुलिस, वन विभाग एवं डब्लू.सी.एल. के अधिकारियों के सहयोग से कन्हान क्षेत्र के उप क्षेत्र अंबाड़ा की मोहन कॉलरी धाऊं क्षेत्र में बंद कोयला खदान की सुरंग को पुराई द्वारा बंद करवा कर अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम परासिया ने क्षेत्र के पत्रकारों से अपील की है कि सुरंग चालू होने की जानकारी लगे तो तत्काल अवगत कराएं, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को पूर्व में ही रोका जा सके।

ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर जबलपुर की टीम 19 फरवरी को छिंदवाडा आयेगी

छिन्दवाड़ा/ / छिंदवाडा एवं पांढुर्णा जिले के पूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिये आगामी 19 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर जबलपुर की टीम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छिंदवाडा में आयेगी । इस टीम के भ्रमण के दौरान वे पूर्व सैनिक/विधवाओं की जैसे पेंशन संबंधी स्पर्श की जानकारी आदि सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल जया जेवियर (से.नि.) ने सभी पूर्व सैनिकों/ विधवाओं से अनुरोध किया है कि वे अपने मूल दस्तावेज डिस्चार्ज बुक, पी.पी.ओ. एवं पहचान पत्र लेकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छिंदवाडा में 19 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे उपस्थित रहें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें