Home MORE डाईट में जिला स्तरीय गणित, विज्ञान, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

डाईट में जिला स्तरीय गणित, विज्ञान, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा/जिला स्तरीय गणित, विज्ञान, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी आज डाईट छिन्दवाडा में संपन्न हुई। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विकासखण्डों से चयनित 51 विधार्थियों द्वारा मार्गदर्शी शिक्षकों के साथ मॉडल का प्रदर्शन किया गया। साथ ही लघु नाटिका, सेमीनार, विचार गोष्ठी और एकल गीत की प्रस्तुति भी दी गई । विज्ञान मेले में इस बार इतिहास, कृषि, गणित कम्प्यूटेशनल सोच, पर्यावरण के लिये हमारी जीवन शैली, भूगोल संचार एवं परिवहन, सामाजिक राजनैतिक जीवन, स्वास्थ्य आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किये गये ।

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र जे.के.इडपाचे ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, प्राचार्य डाईट एम.के.पाण्डवा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री संकेत जैन की उपस्थिति में ए.पी.सी. जेण्डर श्रीमती अराधना श्रीवास्तव, प्राचार्य हाईस्कूल खुटिया झंझरिया श्री प्रवीण डबली, प्राचार्य हाईस्कूल माल्हनवाडा राजेन्द्र तिवारी, प्राचार्य हाईस्कूल भुताई डब्ल्यू.आर. खापरे, प्राचार्य हाई स्कूल कन्या जवाहर छिन्दवाडा दिनेश भट्, वरिष्ठ व्याख्याता टी.के. ठाकरे व श्रीमती सुनीता रानी अग्रवाल, व्याख्याता श्री रईस खान, उच्च माध्यमिक शिक्षक डाईट छिन्दवाडा हर्पित चान्द और उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्लूढाना संजय शर्मा द्वारा सभी गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया । सभी अतिथियों द्वारा सभी मॉडलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों और मार्गदर्शी शिक्षकों को विज्ञान मेले में मॉडल को और अधिक उत्कृष्ट बनाने का मार्गदर्शन दिया गया।कार्यक्रम में “बाजरा स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन के लिये उपयोगी” विषय पर सेमीनार संपन्न हुआ। साथ ही नारी सशक्तिकरण पर शार्ट प्ले और लघु एवं कुटीर उघोग की उपयोगिता एवं विभिन्न स्थानीय एकल गीत की प्रस्तुति दी गई। चयनित प्रतिभागियों को जोन स्तर पर आगामी 2 फरवरी को जबलपुर प्रदर्शनी में शामिल होने के लिये भेजा जायेगा। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा सभी प्रतिभिागियों के लिये भोजन, बिस्किट, आदि की व्यवस्था की गई ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें