“जुन्नारदेव विधानसभा एवं कन्हान कोयला क्षेत्र को न्याय दिलाने विधायक करेंगे पदयात्रा”
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।अपने विधानसभा क्षेत्र एवं कन्हान कोयला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को हल कराने के लिए क्षेत्रवासियों, श्रमिक संगठनों एवं कांग्रेसजनों के सहयोग से जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके दमुआ ब्लाक (कन्हान क्षेत्र) की तानसी कोयला खदान से विश्व प्रसिद्ध मों हिंगलाज मंदिर तक दिनांक 29.01. 2024 एवं 30.01.2024 को दो दिवसीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा (पदयात्रा) निकालकर केन्द्र एवं राज्य में काबिज भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूकेगें।
विधायक सुनील उईके के द्वारा मंगलवार छिन्दवाड़ा स्थित देव हॉटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में उपस्थित समाचार पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए विधायक श्री उईके ने बताया की जुन्नारदेव विधानसभा की आर्थिक गतिविधी मुख्यतः कोयला खदानों पर ही निर्भर है। जुन्नारदेव विधानसभा की आर्थिक गतिविधी को बनाये रखने एवं क्षेत्र के लोगो के रोजगार का ध्यान रखते हुये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं सांसद नकुलनाथ जी ने कन्हान कोयला क्षेत्र के भारी घाटे में चलने के बाद भी किसी कोयला खदान को बंद नही होने दिया गया वे हमेशा नई खदानों को खुलवाने का प्रयास करते रहे है, किन्तु मुझे बड़े खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है कि केन्द्र एवं राज्य में काबिज भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों एवं भेद-भाव पूर्ण रवैया के कारण जुन्नारदेव विधानसभा एवं कन्हान कोयला क्षेत्र का भारी नुकसान हो रहा है।
एक ओर जहाँ षडयंत्र पूर्व कन्हान क्षेत्र की चलती कोयला खदानों को अनुमति का बहाना बनाकर बंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इन कोयला खदानों में कार्यरत कामगारों का क्षेत्र से बाहर स्थानांतरण कर कन्हान क्षेत्र को बंद करने की साजिश रची जा रही है। क्षेत्र में कोयले का अपार भण्डार होने के बाद भी नई खदानें हर्राडोल, धाउनार्थ (नंदन माईन्स), भाखरा, टेडी ईमली, दानवा, आलीवाड़ा, नारायणी ओपन कास्ट, भारत ओपन कास्ट फेस 4. शारदा फेस 2 प्रारंभ नही की जा रही है।
कन्हान क्षेत्र की मोआरी एवं तानसी कोयला खदान के बंद हो जाने से कोयले का आक्शन नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण कन्हान क्षेत्र के सैकड़ों निजी ट्रक मालिकों के समक्ष भयंकर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। महीनों से ये ट्रक मालिक अपने वाहन की किस्त जमा नही कर पा रहे है। इन ट्रकों के ड्रायवर एवं क्लीनर के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। उपरोक्त खदानों के बंद हो जाने से क्षेत्र में स्थित कुकिंग कोक भट्टो को कोयला नही मिल पा रहा है, जिससे इन कोक भट्टों में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है। वेकोलि की अनुपयोगी कॉलोनियों में निवास कर रहे एवं वेकोलि की जमीन पर दसकों से अपना मकान एवं दुकान बनाकर निवास कर रहें लोगों को मकानों का मालिकाना हक दिये जाने के संबंध में राज्य एवं केन्द्र की सरकार कोई कदम नही उठा रही है।
सन् 2000 से पूर्व सेवानिवृत्त हुये वेकोलि कर्मचारियों को 500 से 1000 रूपयें पेंशन दी जाती है, जिससे उनका गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। सेवानिवृत्ति के बाद उनके उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है।पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुये विधायक श्रीं उईके ने आगे कहा की ठीक इसी तरह रेल्वे विभाग के द्वारा भी जुन्नारदेव विधानसभा के साथ भेद-भाव पूर्ण रवैया अपनाते हुये जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पालाचौरई, हिदागढ़, मड़काढाना एवं बरेलीपार रेल्वे स्टेशनों पर पेन्चव्हेली फास्ट पैसेन्जर के स्टापेज को कोराना काल के बाद से बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है एवं रेल्वे विभाग के द्वारा पेन्चव्हेली फास्ट पैसेन्जर को मेन्टनेन्स के नाम पर पातालकोट एक्सप्रेस के परिचालन में अवरोध उत्पन्न कर बार-बार बंद कर दिया जाता है, जिससे क्षेत्रवासियों के सामने हमेशा यात्रा संबंधी आशंकाएँ उत्पन्न होती रहती है।
जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जुन्नारदेव, दमुआ एवं तामिया के शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण क्षेत्रवासियों को परेशान होना पड़ता है।
कोयलांचल की पेयजल समस्या के निदान के लिये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं सांसद नकुलनाथ जी ने कांग्रेस की सरकार में पालाचौरई से पनारा तक मधान डेम से पेयजल सप्लाई हेतु राशि स्वीकृत थी। षड़यंत्र पूर्वक इस योजना के कार्य को बड़ी धीमी गति से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी पेयजल संकट से जुझना पड़ रहा है। दमुआ को पूर्ण तहसील का दर्जा नहीं मिलने एवं दमुआ में विकासखण्ड मुख्यालय नही होने से दमुआ के आस-पास के सैकड़ों ग्रामों में निवास करने वाली जनता जनार्दन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
केन्द्र सरकार के द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ लाये गये काले कानून से जनता में भारी आक्रोश है। वर्षों से आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास का सर्वे नही होने से कई पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र में खराब ट्रांसफार्मरों, कम वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौति के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उपरोक्त समस्याओं को देखते हुये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं सांसद नकुलनाथ जी के निर्देश पर जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन, कन्हान क्षेत्र के श्रमिक संगठनों एवं जुन्नारदेव,दमुआ, नवेगांव एवं तामिया ब्लाक के कांग्रेसजनों के सहयोग से मेरे द्वारा दिनांक 29.01.2024 को कन्हान क्षेत्र की तानसी कोयला खदान से प्रातः 10.00 बजे भारत जोड़ो न्याय यात्रा (पदयात्रा) प्रारंभ की जा रही है, जो कि तानसी कॉलोनी रामपुर बस स्टैण्ड, डुंगरिया भरदागढ, कोलवाशरी, पुरानी दमुआ चौक, नंदन, प्रीती पुल, कॉलरी आफिस दमुआ, पुराना बस स्टैण्ड दमुआ, इंदिरा चौक, करमोहनीबंधी, घोडावाडीखुर्द, नीमढाना, कोल्हिया, डुंगरिया होते हुये जीएम ऑफिस पहुंचेगी।
यही पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सत्याग्रह किया जायेगा। दिनांक 30.01.2024 दिन मंगलवार को जीएम ऑफिस के समक्ष नुक्कड़ सभा कर महाप्रबंधक को कन्हान कोयलांचल से संबंधित मांगो का ज्ञापन सौंपकर न्याय यात्रा पुनः प्रारंभ होगी, जो कि खापास्वामी, दातलावादी, पुराना पावर हाउस दातला, नगरपालिका जुन्नारदेव के वार्ड नं 07, 08, एवं 06 होते हुये गाँधी चौक जुन्नारदेव पहुंचेगी, जहाँ पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजली अर्पित कर यात्रा पुराना बस स्टैण्ड, चर्च तिराह, सुकरी, शारदा कोयला खदान, जमकुण्डा, नजरपुर, पालाचौरई, अम्बाड़ा होते हुए माँ हिंगलाज मंदिर में समाप्त होगी। इस दौरान रास्ते कई जगह नुक्कड़ सभा कर राज्य एवं केन्द्र सरकार के विरूद्ध जन-जागरण किया जायेगा।
यात्रा को क्षेत्र की सम्माननीय जनता जनार्दन, समस्त श्रमिक संगठनों एवं कांग्रेसजनों का भारी समर्थन मिल रहा है। पत्रकार वार्ता में जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके के साथ कोयला श्रमिक संगठन इंटक पेंच कन्हान महामंत्री भगवानदीन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष देवीचंद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष रवि पवार, एचएमएस के कन्हान क्षेत्र के अध्यक्ष सुखराम सैयाम, महामंत्री मनोज ठग, सीआईटीयू के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, मारकडेय मिश्रा, मिर हसन एटक पेन्च कन्हान के अध्यक्ष अरविन्द यादव एवं कन्हान बचाओं मंच के संयोजक रमेश उईके उपस्थित थे।