-जनसरोकार से जुड़े कार्यों को पूरा कराने सड़क पर उतरी कांग्रेस, किया प्रदर्शन
-आयुक्त की अनुपस्थित में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सौंपा ज्ञापन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस की शहर सरकार नगर के विकास के लिये प्रतिबद्ध है, किन्तु निगम के चंद प्रशासनिक अधिकारी राज्य की भाजपा सरकार के इशारों पर जनसरोकार के कार्यों को रोक रहे हैं, उनकी इस संदिग्ध कार्यशैली के खिलाफ आज कांग्रेस ने हुंकार भरी। प्रदेश की भाजपा सरकार, स्थानीय भाजपा नेताओं और निगम आयुक्त के गठजोड़ ने नगर के विकास, आम जनता के कार्यों, कर्मचारी विरोधी निर्णयों और निगम के चुने हुये जनप्रतिनिधियों की अव्हेलना को बल दिया है। इन प्रमुख मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने विशाल धरना प्रदर्शन के पश्चात निगम कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे तो जानकारी लगी कि आयुक्त वहां नहीं है, तब कांग्रेस ने आयुक्त के कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ज्ञापन सौंपकर जमकर नारेबाजी की।
नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा में कांग्रेस की परिषद है इसीलिये बदले की भावना से राज्य की भाजपा सरकार ने निगम को प्रदान की जाने वाली चुंगी की क्षतिपूर्ति राशि में बड़ी कटौती कर दी है। चुंगी क्षति पूर्ति के मद से 2 करोड़ रुपयों की राशि शासन द्वारा प्रदान की जाती थी, किन्तु बीते सात माह से बिजली बिल के भुगतान एवं नगर निगम के ऋण के भुगतान हेतु शासन द्वारा प्रति माह लगभग डेढ़ करोड़ की राशि की कटौती की जा रही है जिससे सम्पूर्ण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निगम आयुक्त भाजपा के स्थानीय नेताओं के इशारों पर कार्य करते हुये सम्पूर्ण जनसरोकार के कार्यों को रोक रहे हैं।
जनविरोधी कार्यशैली के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षद दल के नेतृत्व में स्थानीय फव्वारा चौक पर धरना प्रदर्शन कर जनसरोकार से जुड़े कार्यों को अविलम्ब पूरा किये जाने की मांग की। शहर कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल के तत्वावधान में आयोजित इस विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर आगामी तीन से चार दिनों के भीतर अगर निगम आयुक्त अपनी कार्यशैली में सुधार लाते हुये आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना प्रारम्भ नहीं करते हैं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिये मजबूर होगी और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
जनता के कार्य हमारी पहली प्राथमिकता:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगाप्रसाद तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि नगर की जनता के कार्य कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है, आज हम सभी इस शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के माध्यम से आयुक्त को यह चेतावनी दे रहे हैं कि वे नगर की जनता के कार्यों में बाधा नहीं डाले। जनसरोकार के काम अगर समय पर पूर्ण नहीं किये जाते हैं तो हम अगली दफा उग्र आंदोलन के लिये मजबूर होंगे। कांग्रेस जनता के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी।
नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आयुक्त अपनी नैतिक जिम्मेदारी को भूल चुके हैं। मोक्षधाम में लकड़ियां नहीं है। आवारा मवेशी और श्वानों का शहर में आतंक है। स्वच्छता को लेकर वे पूरी तरह उदासीन है उनकी हिटलरशाही की वजह से छिन्दवाड़ा नगर निगम आज स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 55 वें स्थान पर है, जबकि इसके पूर्व छिन्दवाड़ा 14 वें पायदान पर था और स्टार रेंटिंग तीन थी जो आज महज 1 पर आकर सिमट गई है। इससे ना केवल नगर अपितु सम्पूर्ण छिन्दवाड़ा जिला शर्मशार है, किन्तु निगम कमिश्नर अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास एवं निगम की टाऊनशिप में मकान खरीदने वाले हितग्राहियों पर अधिक राशि चुकाने का दबाव बनाया जा रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव ने सम्बोधित करते हुये कहा की बीते पांच साल से सीवरेज लाइन का कार्य जारी है, जो अभी भी पूरा नहीं हुआ, अधूरे कार्यों की वजह से नगरवासियों को विभिन्न हादसों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर गुणवत्ताहीन कार्य से आमजन में आक्रोश भी है किन्तु इस दिशा में आज तक निगम आयुक्त ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये। नगर पालिक निगम के द्वारा नगर पालिक निगम क्षेत्र की भूमि के लीज धारकों को अनावश्यक परेशान किया जाना न्यायोचित नहीं है।
निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने सम्बोधित करते हुये कहा कि निगम प्रशासन की उदासीनता से कचरा प्रसंस्करण इकाई शहर के मध्य परासिया रोड स्थित बर्मन की जमीन पर संचालित हो रही है। चौक-चौराहों पर निर्मित सेल्फी पाइंट व पार्कों का रख रखाव नहीं किया जाना प्रशासनिक अमले की बेपरवाही को दर्शाता है। नियमित सेवायें देने के उपरांत निगमकर्मियों को मासिक वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अव्हेलना, सर्वर की समस्या बताकर कार्यों में अवरोध उत्पन्न करना निगम आयुक्त की आदत में सुमार हो चुका है। आयुक्त ने 20 से अधिक वाहन सुधरवाने भिजवाये हैं जो आज तक वापिस नहीं आये। पानी के टैंकर, कचरा गाड़ी को लेकर बार-बार केवल डीजल नहीं होने की समस्या अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं।
शहर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षद दल ने निगम कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ज्ञापन सौंपते हुये उनसे विनम्रतापूर्वक आग्रह भी किया यह ज्ञापन निगम आयुक्त तक पहुंचायें। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि तीन से चार दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं की जाती है तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में मंच संचालन सेवादल जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले एवं आभार प्रदर्शन आरिफ ठाकुर के द्वारा किया गया। आयोजित धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपते समय महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी, जय सक्सेना, पार्षद दल के नेता पंडित राम शर्मा, सुधीर पाटनी, जय सक्सेना, जसपाल नैय्यर, मनीष पांडेय, पंकज शुक्ला, निगम ग्रामीण अध्यक्ष दिगम्बर ठाकरे, आशीष चौधरी, राजीव तिवारी, चैतराम पाल, शैलेश पाटनकर, लालसाहब, फिरोज खान, नितिन उपाध्याय, संतोषी गजभिये, मनीषा पाल सहित कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ व मोर्चा संगठन के प्रभारी एवं समस्त पार्षदगण व सभापतिगण उपस्थित रहे।
—————————-
–श्रद्धालुओं ने उत्साह से भरा राम नाम पत्रक-श्याम टॉकीज क्षेत्र के प्राचीन मंदिर में हुआ आयोजन
छिन्दवाड़ा:- मारूतिनंदन सेवा समिति सिमरिया धाम के द्वारा विगत 4 जनवरी से 21 दिवसीय श्री राम महोत्सव में विभिन्न धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान सम्पन्न किये जा रहे हैं।मारूतिनंदन सेवा समिति के तत्वाधान में श्याम टाकिज स्थित अति प्राचीन राम मंदिर के महंत जमनादास जी तथा पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह, अशोक राजपूत के द्वारा पत्रक पूजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गंगाप्रसाद तिवारी, विश्वनाथ ओक्टे, मारूतिनंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्षी उपस्थित रहे। राम मंदिर, श्याम टॉकीज में रामपत्रकों के लेखन में भक्तों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। हजारों महिलाओं तथा भक्तों ने दोपहर से रात्रि तक रामपत्रकों में राम नाम लेखन किया। यह उल्लेखनीय है कि, छिंदवाडा में मारूतिनंदन सेवा समिति के द्वारा 4 करोड 31 लाख राम नाम लेखन का कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है । राम मंदिर श्याम टॉकीज कार्यकम में राजेश सोनी कुन्नु, नंदू साहू, अरुण शर्मा, आदित्य पाठक तथा अतिप्राचीन राम मंदिर समिति के सभी सदस्यों की प्रमुख उपस्थिति रही। समिति ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।















