Home MORE आपके प्यार और विश्वास के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद- कमलनाथ

आपके प्यार और विश्वास के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद- कमलनाथ

-कुछ नहीं बिगड़ा है जनता के काम दुगनी रफ्तार से होंगे- नकुलनाथ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- “सम्पन्न विधानसभा चुनावों में जिस तरह से आपने अपना सर्वस्य लगाकर कांग्रेस को विजय श्री दिलाई है यह बात जिले की राजनीति के लिये एक इतिहास बन गई है कि जहां प्यार, विश्वास एकता और समर्पण होता है उस परिवार की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता। आपने जो संकल्प और जो वादा निभाया है उसके लिये आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।उक्त उदगार अपने छिन्दवाड़ा आगमन के उपरांत जुन्नारदेव में आयोजित विशाल व ऐतिहासिक जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में कहे। उन्होंने कहा कि आप सभी के इसी विश्वास की बदौलत देश में छिन्दवाड़ा की एक अलग पहचान है। छिन्दवाड़ा का कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण प्रदेश और देश में सीना तानकर चलता है, उसे सर झुकाने की जरूरत नहीं है।इस अवसर पर श्री कमलनाथ ने कुछ पुरानी यादें दोहराते हुये कहा कि मैं उस दौर में आया जब कोयलांचल में खदाने बंद हो रही थी। हमने नये सिरे से काम किया, नई खदानें खुली, कोलवासरी बनवाई और खदानों का अस्तित्व बचाये रखने की पूरी कोशिश की। आज हमारे गांव नगर और नगर बड़े नगर बन गये हैं यह आपके द्वारा पिछले 43 वर्षों से दी गई बल और शक्ति का परिणाम है।श्री कमलनाथ ने प्रदेश की राजनैतिक और सामाजिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि अब तक प्रदेश की सरकार पैसा दो काम लो की तर्ज पर चलती रही है। म.प्र. में कोई निवेश नहीं है और वो इसीलिये कि निवेश वहां आता है जहां विश्वास होता है और यही वजह है कि निवेशक म.प्र. की जगह महाराष्ट्र में उद्योग लगाना पसंद करते हैं। श्री नाथ ने कहा कि हमें भी अब अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे छिन्दवाड़ा में लगाये गये ट्रेनिंग सेंटर का भरपूर लाभ लें।हिसाब बराबर करने का समय आ गया है:- जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने इस अवसर पर अपने ओजस्वी और आत्मिक उदबोधन से सभी का मन जीत लिया। मंच सम्हालते ही उन्होंने कहा कि मेरे कांग्रेस परिवार के समस्त माननीय और प्यारे सदस्यों जुन्नारदेव की इस महत्वपूर्ण जीत के लिये आप सभी का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद। आपने एक बार फिर कमलनाथ जी, मुझ पर और सुनील उइके जी पर विश्वास जताया है, प्रदेश के नतीजों के बाद पहली सभा जुन्नारदेव में हो रही है वो इसीलिये कि हम भी आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम आप पर कितना भरोसा करते हैं।युवा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मुझे बताया गया है कि प्रदेश के परिणामों के बाद हमारे युवा साथी कुछ निराश है, कुछ उदास है तो मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि पिछले 40 साल से कमलनाथ जी आपके सांसद रहे, पिछले साढ़े चार सालों से मैं आपका सांसद हूं इसीलिये किसी तरह की कोई भी चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं “कुछ नहीं बिगड़ा है जनता के काम उसी रफ्तार से होंगे और मैं विश्वास दिलाता हूं कि दुगनी रफ्तार से होंगे।अपने ओजस्वी उदबोधन में सांसद ने कहा कि हमने ऐतिहासिक जंग जीती है और यदि मन में कुछ मलाल है तो आप इसे चुनौती के रूप में स्वीकारें कि अब बदला लेने समय आ गया है। हम आने वाले लोकसभा चुनाव में हिसाब बराबर करके रहेंगे। खदानें बंद होने और वेकोलि की भूमि विवाद पर उन्होंने कहा कि आप चिन्ता ना करें। आवश्यकता पड़ने पर कमलनाथ जी और मैं सीएम से बात करेंगे। जुन्नारदेव में आयोजित इस धन्यवाद सभा में जामई-दमुआ सहित विधानसभा क्षेत्र के हजारों नागरिक उपस्थित हुये।

शिकारपुर आगमन पर कमलनाथ व नकुलनाथ का हुआ ऐतिहासिक स्वागत-महिला कांग्रेस ने पुष्पवर्षा से किया नेताद्वय का स्वागत

छिन्दवाड़ा:- जिले की सातों विधानसभाओं में कांग्रेस की प्रचंड विजय के पश्चात पहली दफा छिन्दवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ का कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ भेंट कर कांग्रेसजन ने नेताद्वय की अगवानी की।शिकारपुर स्थित हेलीपैड पर आगमन उपरांत मीडिया ने प्रदेश में सीएम के चयन को लेकर किये प्रश्न के प्रत्युत्तर में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने जो तय किया है वह अपनी सोच के अनुसार किया है। मैंने आज प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से भेंट कर उनसे कहा कि प्रदेश के विकास के लिये हम पूरी मदद करेंगे। विपक्ष पूरी मजबूती से अपना काम करेगा साथ ही प्रदेश के हित में जो होगा उसे निष्पक्ष तरीके से उजागर कर जनता के सामने लाया जायेगा। युवाओं के लिये रोजगार, किसानों की उपज को उचित मूल्य, अपराध मुक्त प्रदेश और जनमानस के लिये भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के लिये हमारा संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश और जिले के विकास को बाधित करने वाले निर्णयों के खिलाफ विपक्ष पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा साथ ही विरोध भी दर्ज करायेगा।

महिला कांग्रेस ने की पुष्प वर्षा:- शिकारपुर स्थित हेलीपैड से लेकर श्री नकुल-कमलनाथ के निवास तक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कतारबद्ध होकर नेताद्वय का भव्य स्वागत किया। श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ के निज निवास पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने नेताद्वय का तिलक कर आत्मिक स्वागत किया। इस दौरान हमारी सरकार कमलनाथ व नकुलनाथ के गगन भेदी नारों से परिसर गुंजायमान रहा।नेताद्वय के आगमन पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नन्दकिशोर सूर्यवंशी, निगम महापौर विक्रम अहके, निगम अध्यक्ष सोनू मागो, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले, युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके, एनएसयूआई अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, पप्पू यादव, नगर निगम के सभापतिगण, पार्षदगण सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आज का दौरा कार्यक्रम दिनांक 13 दिसम्बर को श्री नकुल-कमलनाथ छिन्दवाड़ा से प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे सौंसर के सांवली में आयोजित धन्यवाद सभा को सम्बोधित करने के उपरांत दोपहर 11.30 बजे पांढुर्ना नगर सरगम टॉकीज में मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करेंगे। सभा उपरान्त नेताद्वय का छिन्दवाड़ा आगमन होगा। तदोपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। सांय 6.30 बजे मणि महल लॉन चन्दनगांव में आयोजित सभा में उपस्थित होकर श्री नकुल-कमलनाथ छिन्दवाड़ा विधानसभा के मतदाताओं एवं जनता जर्नादन के प्रति धन्यवाद व्यक्त करेंगे।