Home MORE भजनलाल शर्मा राजस्थान के सीएम होंगे

भजनलाल शर्मा राजस्थान के सीएम होंगे

दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया व वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे.

सतपुड़ा एक्सप्रेस जयपुर: केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह आज दोपहर जयपुर पहुंचे उनके के साथ सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडेय भी जयपुर आए। राजस्थान में बीजेपी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी चार्टर्ड विमान से उनके साथ पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए। बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर राज्य में बहुमत हासिल किया।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजस्थान में सभी को चौंकाते हुए सीएम पद के लिए भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी। मिला जानकारी के मुताबिक, सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा था। इस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई।पहले वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में शामिल माना जा रहा था लेकिन धीरे-धीरे उनका नाम सीएम पद की रेस से गायब हो गया। आज होने विधायक दल की बैठक के लिए जब विधायक पहुंचने लगे तो कई लोगों के नाम रेस में चलने लगे। सीएम की रेस में दीया कुमारी, अनीता भदेल, कैलाश चौधरी सहित कई दिग्गजों के नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में चलते रहे लेकिन बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी नए चेहरे को आगे कर दिया, जिसकी चर्चा नहीं थी इसी क्रम में भजनलाल शर्मा राजस्थान के सीएम होंगे

भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया. भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है.

राजस्थान में सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे.