सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल। मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं, नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है।उनके नाम का ऐलान किया है। भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक जारी है। बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर (CM हरियाणा), डॉ. के. लक्ष्मण (राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP OBC मोर्चा) और आशा लकड़ा (राष्ट्रीय सचिव भाजपा) शामिल हैं। इससे पहले ग्रुप फोटो सेशन हुआ। इसमें हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।राजभोज एयरपोर्ट पर पर पारंपरिक लोक नृत्य से पर्यवेक्षकों का स्वागत किया गया। इसके बाद तीनों सीएम हाउस पहुंचे। यहां सीएम शिवराज ने पर्यवेक्षकों का स्वागत किया। सीएम शिवराज सिंह, मनोहर लाल खट्टर के साथ कार में बैठकर बीजेपी ऑफिस पहुंचे। पर्यवेक्षक डॉ. के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा भी मौजूद हैं। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रहलाद पटेल बैठक भी हैं।
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी.