Home MORE चौकीदार के हत्यारे गिरफ्तार

चौकीदार के हत्यारे गिरफ्तार

स्टोन क्रेशर डोंगरगाँव खुर्द के चौकीदार के दोनो हत्यारो को गिरफ्तार करने मे पुलिस को मिली सफलता

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा-थाना बिछुआ ग्राम डोंगरगांव खुर्द में स्थित जयहरि विठ्ठला स्टोन क्रेशर के परिसर में क्रेशर के चौकीदार मृतक गोलु उर्फ गोविंद डेहरिया पिता विश्राम डेहरिया उम्र 35 वर्ष नि. डोंगरगाँव खुर्द का जो दिनाँक 27/11/2023 की रात्रि में रोज की तरह स्टोन क्रेशर चौकीदारी करने चला गया था जिसका शव स्टोन क्रेशर परिसर में दिनाँक 28/11/2023 को जमीन पर पड़े होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर घटनास्थल एवं मृतक के शव का निरीक्षण तथा मृतक की मोटर सायकल जो टीन शेड के बाहर पडी थी तथा घटनास्थल का मुआयना करने पर हत्या जैसी घटना की संभावना होने से वरिष्ट अधिकारियों एवं एफ. एस. एल. टीम को अवगत कराया गया जो टीम मौके पर पहुँचने उपरांत जाँच के विभिन्न पहेलुओ की जाँच की गयी तथा मृतक गोलू उर्फ गोविंद धुर्वे का पी.एम. कराया गया जो पी. एम. रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।गंभीर अपराध घटित होने की सूचना मिलते ही छिंदवाडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई और महत्वपूर्ण पहलुओ पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अवधेश प्रताप सिंह तथा एस.डी.ओ. पी. चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व मे गंभीर अपराधके अपराधी को पकडने हेतु हर बिंदु पर निर्देश दिये गये।मृतक गोलु उर्फ गोविंद डेहरिया पिता विश्राम डेहरिया उम्र 35 वर्ष नि. डोंगरगाँव खुर्द की हत्या करने के संबंध मे विवेचना पर पाया गया कि मृतक गोविंद डेहरिया के बडे भाई महेन्द्र डेहरिया का लड़का सोनू डेहरिया जिसका पूर्व से जमीन बंटवारा संबंधी विवाद था जो रंजिश रखे हुये था तथा मृतक गोविंद डेहरिया ने डेढ वर्ष पूर्व अर्जुन धुर्वे की बहन जो दीगर समाज की है को भगाकर शादी किया है जिसका भाई अर्जुन धुर्वे जो बहन को भगाकर ले जाने की रंजिश रखे हुये था जो सोनू डेहरिया व अर्जुन धुर्वे ने गोविंद डेहरिया को मारने की सुनियोजित योजना बनाकर दिनाँक 27/11/2023 की रात्रि मे स्टोन क्रेशर मृतक के आने के पूर्व से पहुंचकर मृतक को डंडे से मारपीट कर एवं गला दबाकर हत्या किये। जो आरोपी सोनू डेहरिया से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गयी है तथा आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।

गिरफ्तार आरोपी – 1. सोनू पिता महेन्द्र डेहरिया उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम डोंगरगाँव खुर्द थाना बिछुआ

2. अर्जुन पिता भगनु धुर्वे उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम डोंगरगाँव खुर्द थाना बिछुआ

जप्ती मशरुका – घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल MP28NA4279 ।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी के.सी. पाटले, सार्जेंट. जय सिंह मरावी, प्र.आर. 777 चन्द्रशेखर सोनी की सराहनीय भूमिका रही।