सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया और डीएसपी यातायात द्वारा सभी छोटे, बड़े व घरेलू उपयोग के वाहन और सभी व्यवसायिक वाहन स्वामी एवं वाहन चालकों क़ो सख़्ती के साथ ये निर्देश जारी किये गये हैं कि सभी वाहनों के संचालक अपने-अपने वाहनों में अगर किसी भी राजनैतिक दल से सम्बंधित किसी भी प्रकार के स्लोगन, फोटो, बैनर इत्यादि लगे हों तो उसे तत्काल हटायें। इसी प्रकार सभी वाहन के संचालक अपने-अपने वाहनों मे नम्बर प्लेट के साथ ही विभिन्न दलों के पदनाम की भी नेमप्लेट लग हो तो उसे भी तत्काल हटायें। कई वाहनों के ऊपर बिना अनुमति के सर्च लाइट व हूटर सायरन का उपयोग हो रहा हो तो वे सभी अपने वाहनों से तुरंत निकालकर अलग करें, अन्यथा आदर्श आचरण सहिता का उल्लंघन करते पाये जाने पर वाहनों क़ो जप्त कर मध्यप्रदेश मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी । इन बिन्दुओं पर जाँच कार्यवाही चुनाव प्रक्रिया के दौरान निरंतर जारी रहेगी । उन्होंने बताया कि आज परिवहन जाँच दल और यातायात पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से जेल तिराहा छिंदवाड़ा पर सघन जाँच अभियान चलाया गया जिसमें सभी वाहनों से सर्च लाइट, हूटर, सायरन, राजनैतिक दलों के पोस्टर आदि निकलवाये और ऐसे वाहन संचालकों के 28 वाहन चालकों के चालान काटते हुए 22 हजार 500 रूपये का जुर्माना शमन शुल्क लेकर कार्यवाही भी की गईं । यह कार्यवाही चुनाव प्रक्रिया के दौरान निरंतर जारी रहेगी ।
खनिज गिट्टी व मुरूम का अवैध रूप से ओवरलोड परिवहन करते हुए पाये जाने पर 3 डंपर जप्त
छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर छिंदवाड़ा मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में खनि अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज विभाग छिंदवाड़ा के दल द्वारा आज दोनों जिलों के अंतर्गत विभिन्न तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। क्षेत्र निरीक्षण के दौरान खनिज मुरूम एवं गिट्टी के अवैध परिवहन से संबंधित कार्रवाई की गई। तहसील पांढुर्णा के अंतर्गत पांढुर्णा- बरुड हाईवे मार्ग पर खनिज गिट्टी का अवैध रूप से ओवरलोड परिवहन करते हुए 2 डंपर क्रमांक MH49AT9051 एवं MH31CQ1069 पाये गये तथा मुलताई-नागपुर हाइवे मार्ग में खनिज मुरुम का अवैध परिवहन करते हुए एक डम्पर क्रमांक MH49AT5585 पाया गया। इन तीनों वाहनों को जप्त कर खनिज गिट्टी व मुरुम सहित पुलिस थाना पांढुर्णा की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि इन प्रकरणों में खनि नियमाधीन प्रावधानों के अंतर्गत खनिजों का अवैध परिवहन किए जाने से प्रकरण दर्ज किया जाकर निर्णयन के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही खनिज दल के द्वारा सौंसर तहसील के अंतर्गत खनिज जांच चौकी की भी जांच कार्यवाही की गई है। जांच के दौरान पाया गया कि क्षेत्र से खनिज रेत का परिवहन का कार्य पूर्णतः शिथिल है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में काफी दिनों से रेत का परिवहन का कार्य बंद है। कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी महेश नगपुरे, होमगार्ड सैनिक बाबूलाल इवनाती एवं शेषराव इंगले तथा खनिज विभाग का संयुक्त अमला सम्मिलित था।
जिला प्रशासन के अधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
श्री रूपचंद राय के स्वास्थ्य की ली जानकारी
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन गत दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 100 वर्षीय श्री रूपचंद राय के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर निजी हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राय के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। एसडीएम छिंदवाड़ा श्री जैन ने हस्पिटल के संचालक से व्यक्तिगत चर्चा कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।