Home MORE कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या ?

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या ?

नहीं थम रहा किसानो की आत्महया का सिलसिला

घंटो चला शव रखकर सौंसर थाने का घेराव

पुलिस द्वारा व्यापारियों को थाने में पूछताछ हेतु लाया गया

सतपुड़ा एक्सप्रेस सौंसर: सौंसर तहसील के गाँव निमने में कर्ज में डूबे किसान ने खेत में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद निमने गांववासियो द्वारा थाना सौंसर में घेराव घंटो मृतक किसान आनंदराव का शव रखकर प्रदर्शन किया व् सुदखोरो पर कार्यवाही करने की मांग कर शिकायत दर्ज कराई । किसान के परिजनों ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि कर्ज का बढ़ता ब्याज से परेशान होकर किसान आंनदराव ठाकरे (50) द्वारा फांसी लगाकर जान दे दी।

https://youtu.be/GZh1bEPMQhs?si=–9CcoQNU75I9a_V

मिली जानकारी के अनुसार किसान आंनद राव द्वारा सौंसर के पाँच व्यापारियों से कर्ज लिया था जो हजारो का कर्ज अब लाखो में हो गया। कर्ज न चुकाने की स्थिति में बढता ब्याज ओर कर्ज के पैसों को वापस देने का दबाव किसान द्वारा अपनी जान देने का मुख्य कारण रहा जिस के चलते किसान ने आज अपने गाँव निमने में खेत के कोठे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।पुलिस द्वारा 5 में से 3 व्यापारियों को थाने में पूछताछ हेतु लाया गया मामले की जांच चल रही है। सौंसर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव SDM अंकित त्रिपाठी द्वारा धरने पर बैठे गाँववासियों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।