Home MORE चुनावी समर विधानसभा अमरवाड़ा

चुनावी समर विधानसभा अमरवाड़ा

खबर में दी हुई चुनावी सर्वे लिंक को ओपन कर अपनी राय अवश्य दें

सभी पार्टियों मैं छोटे स्तर के कार्यकर्ताओ मैं असंतोष

सभी प्रत्याशी अपना राजनैतिक अस्तित्व बचाने मैदान में उतरेंगे

सतपुड़ा एक्सप्रेस

आलोक सूर्यवंशी अमरवाड़ा: वर्ष 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश के लिए दोनों ही मुख्य पार्टी कांग्रेस और भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जहां एक तरफ लंबे समय से सरकार में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी है डबल इंजन की सरकार के साथ अपने मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने विकास और लाडली बहन को मुख्य मुद्दा बनाते हुए चुनाव में उतरने को तैयार है तो वही कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार, कुशासन और किसनो की कर्ज माफी को मुख्य मुद्दा बनाते हुए चुनावी मैदान में आने को तैयार है। 230 विधानसभा में इस बार प्रत्येक सीट हर पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसी को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों अपनी रणनीति तैयार कर रही है इसी परिपेक्ष में विधानसभा अमरवाड़ा का मूल्यांकन तैयार किया गया है विधानसभा अमरवाड़ा के पिछले पांच वर्षो के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो ज्ञात होता है की 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रेम नारायण ठाकुर ठाकुर ने जीत हासिल की 2003 के विधानसभा चुनाव आते आते गोंडवाना भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पार्टी के के स्वर्गीय विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने पूरे प्रदेश अमरवाड़ा विधानसभा से जीत हासिल कर कर भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की आधारशिला को मजबूत किया 2003 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दूसरे पायदान पर थी एवं कांग्रेस का तीसरा स्थान था।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मंत्री रहे प्रेम नारायण ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर बहुत कम मार्जिन से जीत हासिल करते हुए मनमोहन शाह बट्टी को पराजित किया वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में 437 वोटो से प्रेम नारायण ठाकुर को विजयश्री हासिल हुई

वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में जहां त्रिकोणी चुनाव हुआ जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर के पुत्र उत्तम ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया जिसमें कांग्रेस के कमलेश प्रताप शाह 4063 वोटों के न्यूनतम अंतर से विजय हुए वर्ष 2013 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अमरवाड़ा में तीसरा स्थान था

2018 के विधानसभा चुनाव में भी त्रिकोणी संघर्ष रहा जिसमें कमलेश प्रताप शाह 71672 वोट हासिल करते हुए विजय हुए जिसमें द्वितीय पायदान पर पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी एवं तृतीय पायदान पर भारतीय जनता पार्टी से विधायक प्रेम नारायण ठाकुर रहे

2023 के अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में वर्तमान की परिस्थितियों में मुख्य चुनाव भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच में होना है बहीं इस वार आम आदमी पार्टी भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतरने को तैयार है पिछले चुनावो में तीनों ही पार्टियों कि अगर वोट बैंक को देखा जाए तो लगभग लगभग एक सा प्रतिशत तीनों ही पार्टियों के पास था।
[ इस विधानसभा में वर्तमान में समस्त विधानसभा क्षेत्र में किए गए आंतरिक सर्वे के अनुसार किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को स्पष्ट बहुमत दिखते नहीं नजर आ रहा है विधानसभाओं से विजयश्री हासिल करने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह से पार्टी के कार्यकर्ता असंतुष्ट है जिन्होंने सामूहिक रूप से पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात करते हुए अमरवाड़ा विधानसभा में नए प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण इस विधानसभा क्षेत्र में अच्छे व्यक्तित्व के आदिवासी चेहरों की कमी नहीं है अगर अंतर्मन की बात समझा जाए तो अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेसी चंपालाल कुर्चे, महेश धुर्वे ,विनय भारती और भी अपनी-अपनी क्षेत्रों में लोकप्रियता रखने वाले प्रत्याशी मैदान में हो सकते हैं
विधानसभा के चुनाव के मूल्यांकन के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की ओर से 2013 में चुनाव लड़ चुके उत्तम प्रेम नारायण ठाकुर सबसे मजबूत और प्रबल दावेदार के रूप में है वर्ष 2013 से ही उत्तम ठाकुर जनता के बीच में रहकर सुख दुख में यथास्थिति सहयोग कर रहे हैं वर्तमान में युवा वर्गों के बीच में उत्तम ठाकुर काफी लोकप्रिय हुए हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के कुछ बड़े नेता अपनी दुकान को बचाने के लिए नए लोगों के नाम पर भी चर्चा कर रहे है राज परिवार से आने वाली कामनी शाह,रामनारायण परतेती ,या और कोई अन्य चेहरा भी हो सकता है

वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में मुख्यता चुनाव भारतीय कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच में होना है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से स्वर्गीय विधायक मनमोहन शाह बट्टी की पुत्री मोनिका बट्टी भी इस वार चुनाव में अपना राजनैतिक अस्तित्व तय करने के लिए चुनाव में उतरेंगी अपनी पार्टी में चल रहे आतंरिक कलहः को कितना सम्हाल पाती है यह चुनाव का परिणाम ही बातयेगा

किंतु अभी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है संशय बरक़रार है किसी नए चेहरे को टिकट मिलने से को नुकसान होगा या फायदा यह वक़्त ही तय करेगा क्योंकि किसी भी राजनीतिकदल का वह कार्यकर्ता की स्थिति मजबूत होती है जो निरंतर रूप से जनता के बीच में उपस्थित होता है चुनाव के समय टिकट मिलने की लालसा में काफी राजनीतिक चेहरे सक्रिय हो जाते हैं जिनका बीते 5 वर्षों में या बीते वर्षों में जनता के बीच में सक्रियता का अभाव होता है जिससे चुनाव के परिणाम प्रभावित होते हैं पार्टियों मैं छोटे स्तर का कार्यकर्ताओ मैं असंतोष है नाम ना बताने के विश्वास के साथ पार्टी में ग्रामीण स्तर पर पद पर रहने वाले कार्यकर्ता का कहना है कि पार्टी में बूथ लेवल पर लगातार कार्य करने वाले कार्यकर्ता को छोटे-छोटे कामों के लिए काफी परेशान होना पड़ता है कार्यकर्ताओं का ऐसा मानना है कि विधानसभा के स्तर पर बड़े पद पर रहने वाले पदाधिकारी से जैसा सहयोग मिलना चाहिए वैसा सहयोग प्राप्त नहीं होता है कार्यकर्ता को विभिन्न प्रशासनिक कामों में अपने स्तर पर ही जूझना पड़ता है सभी पार्टियों के कार्यकर्ता एक ऐसे व्यक्तित्व का प्रत्याशी चाहते है जो हमेशा उनके और जनता के साथ और सुलभ हो।

अमरवाड़ा विधानसभा जनता की राय जानने के लिए सतपुड़ा एक्सप्रेस के द्वारा एक छोटा चुनावी सर्वे फार्म तैयार किया है लिंक को ओपन कर अपनी राय अवश्य य दें

https://docs.google.com/forms/d/1B9QH8domr1y7ibjmmb27Owk3I9FiVf-OKQ3-y0hux7w/edit?usp=drivesdk