सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।
छिंदवाड़ा शहरी के अंतर्गत छिंदवाड़ा नगर के 5 वार्डो में आंगनवाडीसहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित
छिन्दवाड़ा/ एकीकृत बाल विकास परियोजना छिंदवाड़ा शहरी के अंतर्गत छिंदवाड़ा नगर के 5 वार्डो में आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति की जायेगी । इस संबंध में आगामी 13 सितंबर 2023 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।एकीकृत बाल विकास परियोजना छिंदवाड़ा शहरी की परियोजना अधिकारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक-26 के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-11 त्रिलोकी नगर, वार्ड क्रमांक-28 के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-66 सतीजा मोटर्स के सामने, वार्ड क्रमांक-2 के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-36 कृष्णा नगर, वार्ड क्रमांक-6 के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-33 झुग्गी झोपडी शिवनगर कॉलोनी और कुसमेली में आंगनवाडी सहायिका के पद रिक्त हैं । इच्छुक व पात्र महिलायें निर्धारित तिथि व समय पर शिवनगर कॉलोनी पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पीछे स्थित परियोजना कार्यालय में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं । अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा । विस्तृत जानकारी इसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।
परियोजना हर्रई के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के 5 और आंगनवाडी
सहायिका के 3 रिक्त पदों की पूर्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित
छिन्दवाड़ा/ एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के 5 और आंगनवाडी सहायिका के 3 रिक्त पदों की पूर्ति की जायेगी । इस संबंध में आगामी 18 सितंबर 2023 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।
एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई की परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र बारगीटोला, नांदना, सुन्देसौंधी, माडोपानी व गुटेरा में आंगनवाडी कार्यकर्ता और आंगनवाडी केन्द्र मुर्गीटोला-2, चारगांवकला व थारवा में आंगनवाडी सहायिका के पद रिक्त हैं । इच्छुक व पात्र महिलायें निर्धारित तिथि व समय पर शासकीय मॉडल स्कूल के पीछे स्थित परियोजना कार्यालय में अपने आवेदन जमा कर सकती हैं । अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी इसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।
परियोजना हर्रई के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के और आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदोंकी पूर्ति के लिये अनुमोदित अनंतिम वरीयता सूची के विरूध्द सप्रमाण दावे/आपत्ति आमंत्रित
छिन्दवाड़ा/ एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के 3 और आंगनवाडी सहायिका के 5 रिक्त पदों की पूर्ति के लिये विकासखंड स्तरीय चयन समिति हर्रई द्वारा सूची का अनुमोदन किया गया है । इस अनुमोदित अनंतिम वरीयता सूची के विरूध्द 29 अगस्त तक सप्रमाण दावे/आपत्ति कार्यालयीन समय पर आमंत्रित किये गये हैं । इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय तक अपने दावे/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं । निर्धारित समय के बाद किसी भी प्रकार का दावा/आपत्ति स्वीकर नहीं की जायेगी ।एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई की परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र परतापुर-2, कोल्हिया व करहैया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाडी केन्द्र सुन्देसौंधी, गौरपानी-3, बरियाटोला, झिरपी व हर्रई नगर की रावराखुर्द वार्ड क्रमांक-9 में आंगनवाडी सहायिका की अनुमोदित अनंतिम वरीयता सूची पर सप्रमाण दावे/आपत्ति आमंत्रित किये गये हैं । विस्तृत जानकारी इसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।