Home AGRICULTURE अमरवाड़ा: यूरिया नहीं मिलने से फिर हुआ चक्का जाम

अमरवाड़ा: यूरिया नहीं मिलने से फिर हुआ चक्का जाम

oplus_32
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

किसान ना करें अत्यधिक मात्रा में यूरिया का उपयोग

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(रिपोर्ट आलोक सूर्यवंशी): खरीफ के मौसम मैं छिंदवाड़ा जिला में मुख्य रूप से मक्का की फसल बोई जाती है मक्की की फसल की वृद्धि के के लिए यूरिया खाद का प्रयोग किया जाता है

अमरवाड़ा में खाद की उपलब्धता मैं देरी होने कारण तीन दिनों से लगातार अलग-अलग स्थान पर किसानों के द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है किसानों की समस्या को देखते हए मंडी प्रांगण अमरवाड़ा में एक गाड़ी यूरिया का वितरण किया गया

सोसाइटियों में परमिट पर समय से नहीं पहुंचे पा रही है यूरिया

जहां प्रशासन एक और जिले में पर्याप्त यूरिया खाद होने की बात कर रहा है और अमरवाड़ा में किसान सड़क पर चक्का जाम कर रहे किसानों से बात करने में यह बात सामने आई कि क्षेत्र की सोसाइटी में लंबे समय से खाद नई पहुंच रही है इस कारण दूर दराज से ग्रामीण नगद बिक्री केंद्र में अमरवाड़ा खाद लेने के लिए हैं पहुंच रहे हैं जिसके कारण बहुत भीड़ हो रही है

किसानों की एक ही मांग है है कि क्षेत्रीय सहकारी समिति मे खाद की तुरन्त आपूर्ति हो साथ ही नगद क्रय करने वाले किसानों को नगद बिक्री केन्द्र से उनकी जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध हो

उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले को खाद के रैक आना शुरू हो गया हैं यूरिया का वितरण चालू है शीघ्र ही यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी

किसान अत्याधिक मात्रा का प्रयोग न करे

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि किसान निर्धारित मात्रा में यूरिया खाद का प्रयोग करें एक एकड़ में 25 किलो यूरिया पर्याप्त होती है किसान यूरिया का घोल बनाकर भी स्प्रे कर सकते है जिससे भी पौधे में यूरिया की पूर्ति हो जाती है

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें