Home CITY NEWS अमरवाड़ा: 77 वर्षीय वृद्ध महिला दस्तावेजों में मृत घोषित ….

अमरवाड़ा: 77 वर्षीय वृद्ध महिला दस्तावेजों में मृत घोषित ….

oplus_34
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

एक माह से परेशान है वृद्ध महिला ना ही पेंशन न हीं अनाज

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: (रिपोर्ट आलोक सूर्यवंशी) तहसील मुख्यालय अमरवाड़ा से 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सुखारी कला में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में लाया जा रहा है ग्राम पंचायत के सचिव,सहायक सचिव और रोजगार सहायक द्वारा जीवित वृद्ध महिला को एसपीआर पोर्टल में मृत घोषित कर दिया गया है जिससे वृद्ध महिला दस्तावेजों को लेकर विभागों के चक्कर लगा रही है

अमृत घोषित होने के कारण शासन से मिलने वाली सारी सुविधाओं से वंचित

सुखारी खुर्द निवासी मटटो बर्मा पति स्वर्गीय गोपी वर्मा जो की 77 वर्ष की जीवित महिला है जिनकी पति की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है और महिला की पांच बेटियां है जिनका सभी का विवाह हो चुका है वर्तमान में महिला अपनी छोटी बेटी के सहारे ढाबा खुर्द में सरकार से मिलने वाली शासकीय योजनाओं के सहारे जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रही थी किंतु प्रशासनिक लापरवाही के चलते उनका एसपीआर पोर्टल में ग्राम पंचायत कर्मचारी के द्वारा दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया

Oplus_131104

इसका परिणाम यह हुआ दृढ़ महिला का एकमात्र सहारा वृद्धावस्था पेंशन हर महीने राशन में प्राप्त होने वाला अनाज और किसान सम्मन निधि की राशि जो उनके खाते में आ रही थी वह सारी राशि मृत घोषित होने के कारण शासन को वापस चली गई

Oplus_131104

महिला के भरण पोषण करने वाले उनकी बेटी दामाद और नाती से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब वह खाता से राशि निकलवाने के लिए बैंक पहुंचे तो राशि नहीं निकाली और खाते में राशि नहीं होना बताया गया जब उनके द्वारा जनपद पंचायत अमरवाड़ा पहुंचकर इस बात की जानकारी ली गई कि उनकी राशि क्यों नहीं मिल रही है तो जनपद पंचायत अमरवाड़ा के द्वारा यह जानकारी दी गई की महिला मृत्यु हो चुकी है इसलिए सारा पैसा वापस हो गया है

Oplus_131104

तब से आज दिनांक तक वृद्ध महिला दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है परिवार से मिली जानकारी के अनुसार तीन माह का जो अनाज मिलना था वह अनाज उन्हें नहीं मिला महिला की समग्र आईडी बंद हो चुकी है वृद्धावस्था पेंशन जो उन्हें मिलना था और सम्मान निधि की राशि जो उन्हें मिलना था वह सारी राशि वापस हो चुकी है

इस विषय में जनपद पंचायत सीईओ अमरवाड़ा जयदेव शर्मा फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया है

ग्राम पंचायत सरपंच सुखारी कला गुरुदयाल वर्मा का कहना है कि उसे वृद्ध महिला का पोर्टल में मृत होने की जानकारी मिली है

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें