एक माह से परेशान है वृद्ध महिला ना ही पेंशन न हीं अनाज
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: (रिपोर्ट आलोक सूर्यवंशी) तहसील मुख्यालय अमरवाड़ा से 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सुखारी कला में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में लाया जा रहा है ग्राम पंचायत के सचिव,सहायक सचिव और रोजगार सहायक द्वारा जीवित वृद्ध महिला को एसपीआर पोर्टल में मृत घोषित कर दिया गया है जिससे वृद्ध महिला दस्तावेजों को लेकर विभागों के चक्कर लगा रही है
अमृत घोषित होने के कारण शासन से मिलने वाली सारी सुविधाओं से वंचित
सुखारी खुर्द निवासी मटटो बर्मा पति स्वर्गीय गोपी वर्मा जो की 77 वर्ष की जीवित महिला है जिनकी पति की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है और महिला की पांच बेटियां है जिनका सभी का विवाह हो चुका है वर्तमान में महिला अपनी छोटी बेटी के सहारे ढाबा खुर्द में सरकार से मिलने वाली शासकीय योजनाओं के सहारे जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रही थी किंतु प्रशासनिक लापरवाही के चलते उनका एसपीआर पोर्टल में ग्राम पंचायत कर्मचारी के द्वारा दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया

इसका परिणाम यह हुआ दृढ़ महिला का एकमात्र सहारा वृद्धावस्था पेंशन हर महीने राशन में प्राप्त होने वाला अनाज और किसान सम्मन निधि की राशि जो उनके खाते में आ रही थी वह सारी राशि मृत घोषित होने के कारण शासन को वापस चली गई

महिला के भरण पोषण करने वाले उनकी बेटी दामाद और नाती से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब वह खाता से राशि निकलवाने के लिए बैंक पहुंचे तो राशि नहीं निकाली और खाते में राशि नहीं होना बताया गया जब उनके द्वारा जनपद पंचायत अमरवाड़ा पहुंचकर इस बात की जानकारी ली गई कि उनकी राशि क्यों नहीं मिल रही है तो जनपद पंचायत अमरवाड़ा के द्वारा यह जानकारी दी गई की महिला मृत्यु हो चुकी है इसलिए सारा पैसा वापस हो गया है
