सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल।मध्यप्रदेश शासन ने देर रात्रि 26आईएएस और 21आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए जिसमें 8 जिलों के एस पी बदले गए हैं।और10 जिलों के कलेक्टर को बदल दिया है। इन तबदलो को 15 अगस्त के पूर्व सीएम की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के रूप में देखा जा रहा है देर रात्रि जारी किए गए उक्त आदेशों में पांडूर्णा एस पी राजेश कुमार को पुलिस उपायुक्त इंदौर बनाते हुए पांडूर्ण की कमान आईपीएस सुंदर सिंह कनेश को सौंपी है।
आईएएस लिस्ट……




आईपीएस लिस्ट…

