लोकप्रिय सांसद विवेक बंटी साहू एवं विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के आश्वासन के बाद हुआ आंदोलन शांत
विधायक कमलेश प्रताप शाह ने प्रशासनिक अधिकारियों को लगाई फटकार
प्रशासनिक कार्यक्रम में निर्वाचित पार्षदों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर पार्षदों ने किया विरोध
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: आवासीय पट्टा वितरण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम सहित लाडली बहना सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका अमरवाड़ा के बारात घर परिसर में आयोजित हुआ जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहित की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत भूमिहीन एवं आवासहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरण का कार्यक्रम चल रहा था वही एक तरफ ऐसे व्यक्ति जिनका सूची से नाम कटा था उनके द्वारा रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि पट्टा हेतु उनके द्वारा पूर्व में ₹5000 की राशि की रसीद कटवाई गई है किंतु वर्तमान में पट्टा वितरण सूची में उनका नाम नहीं है जो की गलत है प्रदर्शनकरियों ने सीएमओ रोशन सिंह बाथम एवं नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज किया।
सांसद एवं विधायक के आश्वासन से हुआ आंदोलन शांत
घंटो चले उग्र आंदोलन में जमकर हो रही नारेवाजी के बीच में लोकप्रिय सांसद विवेक बंटी साहू एवं क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने समस्त प्रदर्शनकारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए शीघ्र समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया उसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
विधायक कमलेश प्रताप शाह ने प्रशासनिक अधिकारियों को लगाई फटकार
अमरवाड़ा के क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह प्रशासनिक कार्यक्रम में मंच पर प्रशासनिक अधिकारी जिसमें परियोजना अधिकारी रत्नेश वैध,सीएमओ रोशन सिंह बाथम एवं अन्य जवाबदार प्रशासनिक अधिकारी के नदारत होने पर अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को जमकर फटकार लगाते हुए यह हिदायत दी गई कि आगामी कार्यक्रमों में प्रशासनिक प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए एवं आम जनमानस को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने मैं गंभीरता पूर्वक काम करें अन्यथा जिन अधिकारियों को काम नहीं करना है वह अपना बोरिया बस्तर यहां से उठा लें साथ ही आगामी कार्यक्रमो का विधिवत संचालन हो ऐसी व्यवस्था करें
प्रशासनिक कार्यक्रम में पार्षदों को नहीं मिला आमंत्रण वार्ड
क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद संतोषी दुर्गा वंशकार एवं दीपा मुकेश सूर्यवंशी के द्वारा सीएमओ रोशन सिंह बाथम के द्वारा भेदभाव करते हुए प्रशासनिक कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रण नहीं दिए जाने पर सांसद,विधायक और एसडीएम अमरवाड़ा के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
आवासीय पट्टा वितरण सूची में नाम नहीं होने पर फंस रहा है कानूनी पेंच
जिन लोगों का आवासीय पट्टा वितरण सूची में नाम नही आया है उन्हें पट्टा नहीं मिलने का कारण यह है कि राजस्व विभाग के द्वारा किए गए सर्वे में चिन्हित भूमियों पर जो मकान बने हुए हैं वह भूमि वर्तमान में रास्ता मद छोटे-बड़े झाड़ जंगल की मद पर दर्ज है जिनके कारण आवासीय पट्टा मिल पाने में कानूनी दिक्कत आ रही है जिले के लोकप्रिय सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा इस संबंध कलेक्टर छिंदवाड़ा से बात कर समाधान निकालने के लिए कहा गया है और सभी व्यक्तियों को इस बात का भी आश्वासन दिया गया है यदि जिलाधीश के स्तर पर समस्या का निराकरण नहीं होगा तो उनके द्वारा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर इस समस्या का समाधान किया जावेगा और यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनसा के अनुरूप अमरवाड़ा क्षेत्र में एक भी व्यक्ति आवासहीन और कच्चे मकान में नहीं रहेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का एवं आवासीय पट्टी का लाभ दिलाते हुए सबको लाभान्वित किया जावेगा।