सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। राज्य शासन के आदेश अनुसार जिले में महिला बाल विकास विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ कर्मचारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है।
जनजातीय कार्य विभाग की सूची देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें….
https://acrobat.adobe.com/link/track?uri=urn:aaid:scds:US:705ab813-b329-308d-8bd7-22f36cdb1750
महिला बाल विकास विभाग….
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 11 नियमित/कार्यभारित कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी
छिन्दवाड़ा/ 09 जुलाई 2023/ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व स्थानांतरण नीति के अंतर्गत जिले के प्रभारी मंत्री और जिला स्थानांतरण बोर्ड के अनुमोदन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के छिंदवाड़ा व परासिया खंड में कार्यरत 11 नियमित/कार्यभारित कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हें आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है ।कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के छिंदवाड़ा व परासिया खंड ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खंड छिेंदवाड़ा में उप यंत्री श्री दीपक अहिरवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड चौरई से अमरवाड़ा व कुमारी प्रतिभा उईके को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड अमरवाड़ा से चौरई, कार्यभारित हैंडपम्प टेक्नीशियन श्री वीरेन्द्र धुर्वे को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड चौरई से छिंदवाड़ा, श्री दरेश उईके को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड सौंसर से चौरई, श्री एस.सी.पंद्राम को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड छिंदवाड़ा से चौरई व श्री कैलाश कुमरे को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड सौंसर से चौरई, सहायक ग्रेड-2 श्री एच.पी.तेकाम को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड सौंसर से छिंदवाड़ा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खंड परासिया में हैंडपम्प टेक्नीशियन श्री वाय.एस.धुर्वे, श्री यू.बी.कोचे व श्री कुंदन मंडराह और कार्यभारित हैंडपम्प टेक्नीशियन श्री अरूण कुमरे को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड जामई से परासिया स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है ।