सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।
जिले की आपूर्ति शाखा के 2 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी
छिन्दवाड़ा/ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व स्थानांतरण नीति के अंतर्गत जिला स्थानांतरण बोर्ड के अनुमोदन पर आपूर्ति शाखा में कार्यरत 2 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हें आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आलोक काछी को तहसील परासिया से हर्रई और श्री नागेश्वर श्रीवास को तहसील अमरवाड़ा व हर्रई से अमरवाड़ा स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है ।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में कार्यरत 3
अधिकारियों व एक मानचित्रकार के स्थानांतरण आदेश जारी
छिन्दवाड़ा/ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व स्थानांतरण नीति के अंतर्गत जिला स्थानांतरण बोर्ड के अनुमोदन पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, 2 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और एक मानचित्रकार के स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हें आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है ।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री विनायक नागदवन को अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय अमरवाड़ा से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय परासिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शारदा धुर्वे को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय अमरवाड़ा से मोहखेड़ और महिमा शक्रवार को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय पांढुर्णा से चौरई तथा मानचित्रकार श्री घनश्याम नागले को सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय अमरवाड़ा से सौंसर स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है ।
एक प्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रिशियन स्थानांतरित
छिन्दवाड़ा/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा के नोडल प्राचार्य ने बताया कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व स्थानांतरण नीति के अंतर्गत जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा के माध्यम से जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर प्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रिशियन व्यवसाय श्री तुलसीराम ढाकरे को स्वयं के व्यय पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पिपलानारायणवार से शासकीय आदिवासी महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा में स्थानांतरित कर आगामी आदेश तक के लिये पदस्थ किया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।
जिला आयुष अधिकारी कार्यालय के पैरामेडिकल संवर्ग के 17 कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी
छिन्दवाड़ा/ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व स्थानांतरण नीति के अंतर्गत जिले के प्रभारी मंत्री और कलेक्टर के अनुमोदन पर जिला आयुष अधिकारी कार्यालय द्वारा पैरामेडिकल संवर्ग के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 17 कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हें आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है ।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि कंपाउंडर श्री संदीप पाटील को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय देवी से जोबनीखापा, श्री सतेन्द्र कुमार मरकाम को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय जोबनीखापा से मुत्तौर, श्री प्रभात सिंह वासनिक को शासकीय होम्योपैथिक सेनिटोरियम नवेगांव से शासकीय होम्योपैथिक औषधालय जामसांवली, श्री संजू लोखंडे को शासकीय होम्योपैथिक औषधालय जामसांवली से शासकीय होम्योपैथिक सेनिटोरियम नवेगांव व श्रीमती संजू भारती को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय धनौरा से बानाबाकोड़ा, महिला आयुर्वेदिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती रंजीता बड़गुजर को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय कोपरावाड़ी से जटामा, श्रीमती शबाना बी मंसूरी को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय देवगढ़ से बीझावाड़ा, श्रीमती वंदना खंडारे को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय बीझावाड़ा से देवगढ़, श्रीमती रंजना टेकाम को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय घोराड़ से राजना, श्रीमती सहोद्रा नाविक को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय राजना से घोराड़ व श्रीमती शिवानी जगदेव को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय जटामा से सौंसर तथा दवासाज श्री बाबाराव पाटील को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय कवरपीपला से बड़चिचोली, श्री राकेश खड़ेटिया को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय बड़चिचोली से कवरपीपला, श्री लालसिंह मालवी को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय गुरैया से छिंदवाड़ा, श्रीमती मंतोषी अमोड़िया को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय छिंदवाड़ा से गुरैया, श्री बीसन भारती को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय रामपेठ से जिला आयुष कार्यालय छिंदवाड़ा व श्री भगवानदास जंघेला को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय खिरैटी से सिंगोड़ी स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है ।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 3 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी
छिन्दवाड़ा/ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व स्थानांतरण नीति के अंतर्गत जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 3 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हें आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है ।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने बताया कि समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री अनिल भारती को जनपद पंचायत परासिया से अमरवाड़ा, श्रीमती रोशनी धाकड़ को जनपद पंचायत चौरई से नगरपालिका परिषद अमरवाड़ा और श्री सुनील कुमार पचलिया को नगरपालिका परिषद पांढुर्णा से जनपद पंचायत मोहखेड़ स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है ।
जिला पंचायत….
स्वास्थ्य विभाग….