गबन कांड की जांच के चलते दो विकासखंडों के 5000 शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा -आजाद अध्यापक शिक्षक संघ छिंदवाड़ा ने छिंदवाड़ा विकासखंड की शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों के वेतन शीघ्र करने तथा इनकम टैक्स की राशि डीडीओ द्वारा जमा करने के लिए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी में चल रहे जांच प्रकरण के कारण वेतन विलंब से किया जा रहा है अन्य अधिकारी को प्रभार सौपकर वेतन तत्काल प्रदान किया जाए। मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा और मोहखेड़ विकासखंड के शिक्षा विभाग के लगभग 5000 कर्मचारियों को जून माह का वेतन आज दिनांक तक नहीं मिला है जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शिक्षकों का कहना है कि जिन दोषी कर्मचारियों ने गबन किया है उनके स्थान पर किसी दूसरे अधिकारी कर्मचारी को वेतन आहरण का चार्ज दिलवाकर शीघ्र ही हम लोगों की वेतन कराया जाए।
वहीं दूसरी ओर हमारे वेतन से मार्च माह में काटी गई इनकम टैक्स की राशि को आयकर विभाग में जमा कराया जाए। आयकर जमा न करने पर पेनल्टी लगेगी इसका जबाबदार आहरण वितरण अधिकारी रहेंगे। गौरतलब है कि विभाग द्वारा मार्च में काटी जाने वाली आयकर की राशि जमा ना होने से कर्मचारियों पर विभाग द्वारा पेनाल्टी लगाई जाएगी जो कि उन्हें स्वयं ही देनी पड़ेगी।इस अवसर पर सुरेश फलके, गिरधारी बन्देवार, नंदिनी काकोडिया, राजकुमारी मर्सकोले, भारती ठाकुर, हेड़ाऊ सर, माया धुर्वे, प्रीति दयाल, मीना साहू, अरुणा सूर्यवंशी, अलका सूर्यवंशी आदि उपस्तिथ रहे।