–वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस संगठन के अनुभवी, जुझारू व श्री कमलनाथ तथा श्री नकुलनाथ के विश्वास पात्र नंदकिशोर सूर्यवंशी (नंदू भैया) ने समस्त वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दूसरी बार शहर कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार सम्हाला। पदग्रहण के बाद श्री सूर्यवंशी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुये शहर कांग्रेस कमेटी के माध्यम से कांग्रेस की रीति नीति और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
विदित हो कि श्री नंदकिशोर सूर्यवंशी विगत 40 वर्षों से श्री कमलनाथ और कांग्रेस संगठन के प्रति समर्पित है, सांसद श्री नकुलनाथ ने भी सदैव इन पर भरोसा जताया है। विगत 40 वर्षों की अपनी राजनैतिक यात्रा में श्री सूर्यवंशी प्रारंभ में लगभग छह वर्षों तक कृषि उप मंडी समिति के अध्यक्ष रहे इसके उपरांत श्री कमलनाथ जी द्वारा इन्हें समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई। नंदू भैय्या ने तामिया, जामई, अमरवाड़ा, चौरई, चांदामेटा, दमुआ, हर्रई और वर्तमान में मोहखेड़ पर्यवेक्षक पद के निर्वहन के साथ लोकसभा, विधानसभा नगर पालिका व नगर निगम के चुनावों का भी सफल संचालन किया है। श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ की सहमति से अब इन्हें दूसरी बार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नौ अन्य कर्मठ सदस्यों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
छिन्दवाड़ा शहर में रिंकू नैयर को उप ब्लॉक-1 का प्रभारी, अजय सिन्हा उप ब्लॉक क्रमांक 1 का समन्वयक, प्रबल सक्सेना उप ब्लॉक क्रमांक -2 का प्रभारी, आरिफ ठाकुर को उप ब्लॉक क्रमांक -2 का समन्वयक, पप्पू यादव उप ब्लॉक क्रमांक-3 का प्रभारी, रामकिशन पहाड़े को उप ब्लॉक क्रमांक- 3 समन्वयक, सोनू मागो उप ब्लॉक क्रमांक-1 में नगर निगम समन्वयक, चन्द्रभान देवरे उपब्लॉक क्रमांक- 3 में नगर निगम समन्वयक व प्रमोद शर्मा को छिन्दवाड़ा नगर निगम उपब्लॉक- 2 का समन्वयक नियुक्त किया गया है। आज स्थानीय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, विधानसभा प्रभारी सुनील जायसवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये इस अवसर पर महापौर विक्रम अहाके, अध्यक्ष सोनू मागो, समन्वयक आनंद बक्षी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिये आज होगा चयन
छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से जिले के होनहार एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को इंदौर स्थित रेनेसॉ यूनिवर्सिटी से नि:शुल्क उच्च शिक्षा का अवसर मिलने जा रहा है। ऑनलाइन पंजीकृत विद्यार्थियों के लिये कॉउंसलिंग सत्र का आयोजन 27 जून 2023 मंगलवार को राजीव कांग्रेस भवन में दोपहर 12 बजे से किया गया है। सत्र में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा कोर्सेज, सालाना गतिविधयां एवं हॉस्टल आदि की जानकारी प्रदान की जावेगी। आवेदित विद्यार्थियों के विशेषज्ञों द्वारा साक्षात्कार लिये जावेंगे। सभी आवेदित विद्यार्थी अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होवें।
इन कोर्सेज में मिलेगा प्रवेश:- कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कीर्ति सोनी ने बताया कि बीबीए हॉनर्स, बीएससी एग्रीकल्चर, बीकॉम, बीएससी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी फॉरेंसिक साइंस, बीएससी एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया, बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, बी लिब, एमबीए, एमएससी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमए सायकोलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चर आदि में प्रवेश मिलेगा।