Home MORE संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2022 के अंतिम परिणाम

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2022 के अंतिम परिणाम

श्रेणी – I

केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के उप-संवर्ग कें चिकित्सा अधिकारी सामान्य ड्यूटी में ग्रेड चिकित्सा अधिकारी

श्रेणी – I I

 (i)    रेलवे के अंतर्गत सहायक मंडल चिकित्‍सा अधिकारी;

 (ii)   नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी; और

(iii)   पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम,

      और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम  के अंतर्गत सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-II

सतपुड़ा एक्सप्रेस दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 17 जुलाई, 2022 को आयोजित सम्मिलित चिकित्‍सा सेवा परीक्षा, 2022 के लिखित परीक्षा (भाग-I) और अप्रैल से मई, 2023 के दौरान आयोजित व्‍यक्तित्‍व परीक्षण (भाग-II) के परिणामों के आधार पर, दो श्रेणियों में सेवाओं/पदों के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की सूचियां निम्‍नानुसार संलग्‍न हैं:

श्रेणी – I

केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के उप-संवर्ग कें चिकित्सा अधिकारी सामान्य ड्यूटी में ग्रेड चिकित्सा अधिकारी

श्रेणी – I I

 (i)    रेलवे के अंतर्गत सहायक मंडल चिकित्‍सा अधिकारी;

 (ii)   नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी; और

(iii)   पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम,

      और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम  के अंतर्गत सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-II

2.         सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियों की संख्‍या, जो भरी जानी हैं, निम्‍नानुसार है :-

 श्रेणी – I :

सामान्यअन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिआर्थिक रूप से कमजोर श्रेणीकुल
142155010115314*

*बेंचमार्क विकलांगता-हेतु 03, बेंचमार्क विकलांगता-हेतु 03, बेंचमार्क विकलांगता-हेतु 03 तथा बेंचमार्क विकलांगता-और 5 हेतु 03 रिक्तियों सहित |

श्रेणी – II

सामान्यअन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिआर्थिक रूप से कमजोर श्रेणीकुल
152104532737373*

*बेंचमार्क विकलांगता-हेतु 13 तथा बेंचमार्क विकलांगता-और 5 हेतु 02 रिक्तियों सहित |

(3) क. श्रेणी – I के अंतर्गत  नियुक्ति  हेतु  कुल 307 उम्‍मीदवारों  की  अनुशंसा की गई है, जिसका विवरण  निम्‍नानुसार  है :

श्रेणीअनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या
सामान्‍य96 उम्‍मीदवार( बेंचमार्क विकलांगता वाले 2 उम्‍मीदवारों सहित )
आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी  (ईडब्ल्यूएस)16 उम्‍मीदवार
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (अ.पि..)189  उम्‍मीदवार( बेंचमार्क विकलांगता वाले 04 उम्‍मीदवारों सहित )
अनुसूचित जाति (अ.जा.)05 उम्‍मीदवार( बेंचमार्क विकलांगता वाले 01 उम्‍मीदवारों सहित )
अनुसूचित जन जाति (अ.ज.जा.)01 उम्‍मीदवार
कुल307*  उम्‍मीदवार( बेंचमार्क विकलांगता वाले 07 उम्‍मीदवारों सहित )

चूंकि बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी में उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी की 05 रिक्तियां (बेंचमार्क विकलांगता-हेतु 02 तथा बेंचमार्क विकलांगता-और 5 हेतु 03 रिक्तियां) भरी नहीं जा सकीं, अत: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के का.ज्ञा. सं. 36035/2/2017-स्था.आर. ) दिनांक 15.01.2018 के अनुसरण में,  सामान्य श्रेणी की रिक्तियों में से 05 रिक्तियों को आगामी वर्ष में अग्रेनीत कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी  (ईडब्ल्यूएसमें उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी  (ईडब्ल्यूएसकी 02 रिक्तियां भरी नहीं जा सकीं |

(3)ख.  श्रेणी – II  के अंतर्गत  नियुक्ति  हेतु  कुल 322 उम्‍मीदवारों  की  अनुशंसा की गई है, जिसका विवरण  निम्‍नानुसार  है :

श्रेणीअनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या
सामान्‍य115  उम्‍मीदवार( बेंचमार्क विकलांगता वाले 06 उम्‍मीदवारों सहित )
आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (ईडब्ल्यूएस)23  उम्‍मीदवार
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (.पि..)104  उम्‍मीदवार( बेंचमार्क विकलांगता वाले 05 उम्‍मीदवारों सहित ) 
अनुसूचित जाति (.जा.)53  उम्‍मीदवार( बेंचमार्क विकलांगता वाले 02 उम्‍मीदवारों सहित )
अनुसूचित जनजाति (..जा.)27 उम्‍मीदवार
कुल322* उम्‍मीदवार( बेंचमार्क विकलांगता वाले 13 उम्‍मीदवारों सहित )

चूंकि बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी में उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी की 02 रिक्तियां (बेंचमार्क विकलांगता-और 5 हेतु 02 रिक्तियां) भरी नहीं जा सकीं, अत: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के का.ज्ञा. सं.   36035/2/2017-स्था.(आर.) दिनांक 15.01.2018 के अनुसरण में,  सामान्य श्रेणी की रिक्तियों में से  02 रिक्तियों को आगामी वर्ष में अग्रेनीत कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी  (ईडब्ल्यूएसमें उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी  (ईडब्ल्यूएसकी 14 रिक्तियां भरी नहीं जा सकीं |

4.     सम्मिलि‍त चिकित्‍सा सेवा परीक्षा, 2022 की नियमावली के नियम 13 (4) और (5( के अनुसार, आयोग द्वारा केवल श्रेणी – II  के उम्‍मीदवारों की समेकित आरक्षित सूची निम्‍नानुसार तैयार की गई है:

सामान्यअन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल
3527010265*

आरक्षित सूची में रखने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी का कोई उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है |

5. उपर्युक्त सभी सेवाओं/पदों के अंतर्गत नियु‍क्तियां, उपलब्‍ध रिक्‍तियों की संख्‍या के अनुसार और उम्‍मीदवारों द्वारा पात्रता संबंधी निर्धारित सभी शर्तों और नियुक्ति-पूर्व औपचारिकताएं/सत्‍यापन, जहां आवश्‍यक हो, के संतोषप्रद तरीके से पूरा करने के अध्‍यधीन की जाएंगी। उम्‍मीदवारों को विभिन्‍न सेवाओं/पदों के अंतर्गत आबंटन उनके द्वारा प्राप्‍त रैंक और उनके द्वारा सेवाओं/पदों को दी गई वरीयता के अनुसार किया जाएगा।

6.  निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 287 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है:

010046604011550804089100067411024031203256190218924034344000401
010050504014180804348100074111026621203396190253424035224000463
010055405000320804416100108512002251203604190256424035404000517
010063305005560804630100133612002321203661190257924035714000532
010066605007570804659100190412007691203877190282424037034000539
010067605017390804685100191912007731203919190285524040964000574
010069006001290804748100242112009471204000190289524042464000640
010079206007340804760100252012009521204178190294426000994000680
010095406008510804787100277112010141300041190297826001184000689
010106106009930804945100277212011421300076240002726004344000825
010127206012480804972100285612014241300084240006926005004100349
010133007000720804995100318512015231300149240032526008654100445
020008908001270805167100347712015401300188240037126011154900033
020039608002510805168100350012017791300317240058926013305000280
020040108004460805276100350212018581400158240059026017775000502
020049808009840805337100355012019491400222240078926021215000523
020063308011330805663100358712020091400357240115426022005000647
030027408013810805912110043012020921400456240139326022285000800
030037408014370805997110063512022251500007240159726022705100032
030048008016410806602110064212023711500229240166335004055100134
030076708021180806623110071612024241500631240204135005325100186
030077808022330806625110079912024261900028240232635010525100299
030113808022750806677110097812025281900029240243035011075100621
030169808027710807106110098912026121900046240256135012245100949
030182408029540807615110120012026331900182240264439000075101007
040010108031030807837110129612027101900266240273239001445200174
040033908032970807914110164312027671900628240277239002085200178
040056808033780807968110167112029291900636240286340002055200435
040061208034930808457110196612030091900809240288540002195200448
040077508035240808786110201712030731901445240294740003185200581
040080508036381000363110218612030971901474240299040003255400321
04011080803949100055111023571203181190194924031784000390 

7. अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्‍मीदवारों को नियुक्ति प्रस्‍ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक आयोग, इन उम्‍मीदवारों से प्रतीक्षित मूल दस्‍तावेजों का सत्‍यापन नहीं कर लेता। ऐेसे उम्‍मीदवारों की अनंतिम स्थिति, अंतिम परिणाम की घोषणा की तिथि से छह माह की अवधि तक ही मान्‍य रहेगी। यदि संबंधित उम्‍मीदवार, इस अवधि के दौरान आयोग द्वारा अपेक्षित दस्‍तावेज जमा करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे किसी पत्र आदि पर विचार नहीं किया जाएगा। 

8. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक सुविधा केन्द्र” है। उम्मीदवार इस केन्द्र से अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक स्वयं आकर अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271 और 011-23381125 से प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट [अर्थात् www.upsc.gov.in] पर भी उपलब्ध होगा। अंक-पत्र, परिणाम के प्रकाशन की तारीख के पंद्रह दिनों के अंदर आयोग के वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध होंगे।

पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें