प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र की सेवा में सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर विनम्रता और कृतज्ञता व्यक्त की है
हमने भारत के सबसे गरीब लोगों की गरिमा को बरकरार रखने और उनकी आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया है : प्रधानमन्त्री
सतपुड़ा एक्सप्रेस दिल्लीः आज, जब हम राष्ट्र की सेवा के नौ वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर उठा हूं। लिया गया हर फैसला, की गई हर कार्रवाई का मार्गदर्शन लोगों के जीवन में सुधार लाने की इच्छा ने किया है। हम विकसित भारत का निर्माण करने के लिये लगातार परिश्रम करते रहेंगे।
गरीबों की सेवा, वंचितों का सम्मान
. देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन
गरीबों का मान बढ़ाया, 3 करोड़ परिवारों को पक्का आवास दिलवाया
11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण बढ़ी सुरक्षा और स्वाभिमान
12 करोड़ घरों में पहुंचा नल से स्वच्छ जल
नारी शक्ति, देश की तरक्की
• महिलाओं को मिली धुएं से मुक्ति, 9.6 करोड़ से अधिक उज्ज्वला कनेक्शन महिलाओं को सम्मान मिला, सशस्त्र बलों में स्थान मिला
127 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिली मुद्रा की शक्ति
पेड मैटरनिटी लीव हुई 12 से बढ़कर 26 समाह
युवा शक्ति की आकांक्षाओं की पूर्ति
आज भारत में हर दिन दो कॉलेज और हर हफ्ते एक यूनिवर्सिटी स्थापित
पिछले 9 सालों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 367 से बढ़कर 693 हुई
पिछले 9 सालों में देश में हुए नए आईआईएम और 7 नए आईआईटी स्थापित
• पीएम कौशल विकास योजना से 1.37 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण
भारत बना विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम देश में अब 97 हजार से अधिक स्टार्टअप, 100 से अधिक यूनिकॉर्न
सुनिश्चित हो रहा किसान का कल्याण
• पीएम किसान से 11 करोड़ से अधिक किसानों को
साल के १६ हजार • नौ साल में कृषि बजट में करीब 6 गुना वृद्धि
• पीएम फसल बीमा योजना से हुआ किसान साथियों को ₹1.33 लाख करोड़ का भुगतान
नीम कोटेड यूरिया, सॉइल हेल्थ कार्ड, सिंचाई योजना, ई-नाम जैसे कई कदम बना रहे किसानों का जीवन आसान
सबके लिए सहज और उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं
पिछले 9 सालों में एम्स की संख्या से बढ़कर 23 हुई
. आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को
सालाना 25 लाख के मुफ्त इलाज की निश्चितता जन-औषधि केंद्रों पर 50% से 90% तक सस्ती कीमत पर अच्छी दवाएं उपलब्ध जरूरतमंदों के अब तक ₹20 हजार करोड़ बचे
‘आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, हो रहा बेहतर
देशभर में 18 सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की हुई शुरुआत
पिछले 9 सालों में हवाई अड्डों की संख्या हुई दोगुनी 74 से बढ़कर 148
मेट्रो रेल नेटवर्क 5 शहरों से बढ़कर 20 शहरों में पहुंचा
दोगुनी तेजी से 53 हजार किलोमीटर से अधिक हाइवे का
हुआ निर्माण
पिछले 9 साल में गांवों को जोड़ने के लिए 3 लाख 53 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कों का निर्माण
विश्व में निरंतर बढ़ रहा देश का नाम
. भारत का कुल निर्यात 750 बिलियन डॉलर के पार
भारत की G-20 अध्यक्षता वैश्विक मुद्दों के समाधान
को दे रही नई दिशा सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान वैक्सीन मैत्री
से 100 से अधिक देशों को पहुंचाई वैक्सीन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायन्स, मिशन लाइफ, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष जैसे कदम विश्व पटल पर भारत की अग्रणी भूमिका को रेखांकित करते हैं
विरासत और विकास
अयोध्या में हो रहा है भव्य राम मंदिर का निर्माण
सांस्कृतिक-आध्यात्मिक धरोहरों के पुनर्निर्माण से देशवासियों की आस्था को बल
भारत वापस लाई गई 230 से अधिक चोरी हुई अमूल्य कलाकृतियां
आज देश गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति पाकर विकसित भारत के संकल्प को मजबूती दे रहा है