Home MORE IPL:चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता 5 वीं बार खिताब

IPL:चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता 5 वीं बार खिताब

सतपुड़ा एक्सप्रेस अहमदाबाद।चेन्नई सुपर किंग्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रचा इतिहास । रविंद्र जडेजा के मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर लगाए गए चौके से गुजरात टाइटंस से जीत छीनते हुए 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के 5 बार आईपीएल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जबकि गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे।

पहली पारी गुजरात की
साई सुदर्शन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 47 गेंद में 96 रन से गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य रखा। इससे पहले शुभमन गिल 20 गेंद में 39 और ऋधिमान साहा अर्धशतक बनाकर आउट हुए। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 214 रन बनाए।
दूसरे ही ओवर में गिल ने तुषार देशपांडे की गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े दीपक चाहर ने कैच टपका दिया। गिल हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में किए गए प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। दूसरे छोर से साहा ने तीसरे ओवर में 16 रन निकालकर चेन्नई पर दबाव बनाया। इसके बाद गिल ने देशपांडे को लगातार तीन चौके लगाए जबकि साहा का रिटर्न कैच चाहर ने छोड़ा। पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन था।
सातवें ओवर में हालांकि रविंद्र जडेजा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश करते हुए गिल को पवेलियन भेजा । गिल ने इस सत्र में 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साहा ने इस आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक 13वें ओवर में पूरा किया।उनके और साई सुदर्शन के बीच 64 रन की साझेदारी 14वें ओवर में खत्म हुई जब चाहर ने उन्हें धोनी के हाथों आउट किया । साहा ने 39 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इस सत्र में गुजरात के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज सुदर्शन ने अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक पंड्या ने 12 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए।

पहली पारी के बाद आई बारिश
पारी के ब्रेक के बीच बारिश शुरू हो गई और मैदानकर्मी तेजी से ढका । बारिश खुलने पर चेन्नई ने 3 गेंद खेलकर बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए थे। कि दोबारा पानी बरसने लगा।

मिला 171 रनों का संशोधित लक्ष्य
किसी तरह पिच सुखाई गई और 11:30 पर जब अंपायर्स ने मुआयना किया तो 15 ओवर का मैच निश्चित हुआ फिर भी स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम नहीं हुई थी। मैच शुरू हुआ तो डेवॉन कॉन्वे और रुतुराज ने विध्वंसक बैटिंग शुरू की। देखते ही देखते चेन्नई के 4 ओवरों में 50 रन पूरे हो गए।
7वां ओवर करने आए नूर अहमद ने दो विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले रुतुराज गायकवाड़ को राशिद खान के हाथों कैच आउट किया । रुतुराज 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद आखिरी गेंद पर डेवॉन कॉन्वे मोहित शर्मा के हाथों लपके गए। उन्होंने 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद मैदान पर आए अजिंक्य रहाणे (13 गेंद, 27 रन) राशिद खान को दो चौके लगाते हुए दमदार आगाज किया, लेकिन 11वें ओवर में मोहित का शिकार हुए। यहां से लक्ष्य तो 60 रनों से कम हो गया था, लेकिन बड़ी हिट की जरूरत थी। ऐसे में शिवम दुबे ने राशिद खान को दो छक्के उड़ाते हुए 12वें ओवर में रन गति को रफ्तार दे दी।
मोहित ने 3 बाउंड्री देने के बाद रायुडू और धोनी को आउट किया आखिरी आईपीएल मैच खेल रहे रायुडू ने मोहित शर्मा को 6, 4 और 6 रन उड़ाते हुए CSK के फैंस में उत्साह भर दिया। हालांकि, यहीं मोहित शर्मा ने रायुडू को अपनी ही गेंद पर लकपते हुए पारी समाप्त कर दी, लेकिन दर्शकों के बीच गजब का उत्साह था, क्योंकि एमएस धोनी मैदान पर उतर रहे थे। लेकिन यह क्या? पहली ही गेंद पर वह डेविड मिलर के हाथों लपके गए और फैंस में पिन ड्रॉप साइलेंट छा गया।

अंत में जडेजा ने पारी संभालते हुए आखिरी दो गेंदों पर एक 6 और एक 4 की मदद से जीत चेन्नई सुपर किंग्स के नाम की।