सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कि दहेज सामग्री में हुए भ्रष्टाचार के मामले में जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम की अनुशंसा पर नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए सामग्री सप्लाई फॉर्म को सामग्री वापस ले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं गौरतलब है कि जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा दहेज की सामग्री की विगत दिनों जांच कराई गई थी जांच में सामग्री कम गुणवत्ता और प्रदाय आदेश के विरुद्ध कम सामग्री प्रदाय की जाना पाई गई जिस पर जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम द्वारा सभी सप्लायर को दिए गए प्रदाय आदेश को निरस्त करते हुए अपनी सामग्री वापस ले जाने के निर्देश दिए हैं अब सामग्री के स्थान पर शेष राशि का भुगतान हितग्राही को चेक के द्वारा किया जाएगा।