25 मई से चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे नेताद्वय
SATPURA EXPRESS CHHINDWARA :- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन होगा। नेताद्वय अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान आयोजित धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। सांसद कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ का 25 मई को छिन्दवाड़ा आगमन होगा। नेताद्वय 28 मई तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे।
दिनांक 25 मई को दोपहर 1.30 बजे पूर्व सीएम श्री कमलनाथ का हेलीकॉप्टर द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में आगमन होगा, दोपहर 2 बजे बड़ी माता मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे। तत्पश्चात वे शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। जिले के सांसद श्री नकुलनाथ का अपराहंत 4.45 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा, यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सांय 5.40 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा। सांय 7 बजे श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ का रायल मोती पैलेस में आगमन होगा।
दिनांक 26 मई को पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा प्रात: 10.45 बजे नवेगांव के लिये प्रस्थान करेंगे, नेताद्वय का प्रात: 11 बजे नवेगांव आगमन होगा। नेताद्वय दोपहर 12.20 बजे दमुआ के घोड़ावाड़ी के लिये प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे ग्राम घोड़ावाड़ी पहुंचेंगे और आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 2.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा हर्रई ब्लॉक के ग्राम कमकासुर के लिये प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे उनका कमकासुर आगमन होगा, यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात श्री नकुलनाथ का दोपहर 3.25 बजे सुरलाखापा आगमन होगा तदोपरांत वे दोपहर 4.15 बजे अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम सारसडोल के लिये प्रस्थान कर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांय 7 नेताद्वय का रायल मोती पैलेस में आगमन होगा।
दिनांक 27 मई को सांसद श्री नकुलनाथ शिकारपुर निज निवास पर प्रात: 10 बजे एचसीएल व ईश्या सॉफ्ट के ऑफर लेटर वितरित करेंगे। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 10.40 बजे सौंसर विधानसभा के ग्राम जाम के लिये प्रस्थान करेंगे, दोपहर 11 बजे नेताद्वय का जाम आगमन होगा, तदोपरांत पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ का 12.30 बजे बड़गोनाजोशी स्थित माता निर्मला देवी आश्रम में आगमन होगा। सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 3 बजे चौरई ब्लॉक के ग्राम हिवरखेड़ी के लिये प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे हिवरखेड़ी पहुंचेंगे, कार्यक्रम पश्चात दोपहर 4.15 बजे चांद ब्लॉक के ग्राम तितरी के लिये प्रस्थान कर वहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। अपराहंत 5.45 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा।
दिनांक 28 मई को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ प्रात: 10.45 बजे उमरेठ ब्लॉक के ग्राम गौमुख के लिये हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। नेताद्वय का दोपहर 11 बजे ग्राम गौमुख आगमन होगा, यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 12.30 बजे वे ग्राम मोहलीमाता में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे तत्पश्चात वे दोपहर 12.50 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।