Home MORE 6 शिक्षकों का नहीं मिलेगा मई माह का वेतन

6 शिक्षकों का नहीं मिलेगा मई माह का वेतन

2 ग्रीष्मकालीन छात्रावास/आश्रमों में कोचिंग/अध्यापन कार्य करने के लिये उपस्थिति नहीं होने पर

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/  सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा 2 ग्रीष्मकालीन (बारहमासी) छात्रावास/आश्रमों में कोचिंग/अध्यापन कार्य करने के लिये आज दिनांक तक अपनी उपस्थिति नहीं देने पर 6 अनुपस्थित शिक्षकों का माह मई 2023 का वेतन आहरित नहीं करने के आदेश जारी किये गये हैं ।       सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम ने बताया कि आदिवासी कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम जुन्नारदेव में खेल शिक्षक श्रीमती पूर्वी कुमरे, नृत्य शिक्षक श्रीमती दीपिका शिववंशी, संगीत शिक्षक श्रीमती वंदना ठाकरे व क्रॉफ्ट शिक्षक कु.पिंकी राजपूत और उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास जुन्नारदेव में विज्ञान शिक्षक श्री तिलकदास मानकर व अंग्रेजी शिक्षक श्री मनोज कुमार दोहरे को ग्रीष्मकालीन (बारहमासी) छात्रावास/आश्रमों में कोचिंग/अध्यापन कार्य किये जाने के आदेश का पालन नहीं कर आज दिनांक तक संबंधित संस्था में उपस्थिति नहीं देने पर अनुपस्थित शिक्षकों का माह मई 2023 का वेतन आहरित नहीं करने के आदेश जारी किये गये हैं ।