एमपी पीएससी परीक्षा आज जानिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन आज

परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी : 8 हजार 354 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा 21 मई को राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया है । जिला मुख्यालय और अनुविभाग के 23 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा दो सत्रों प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक आयोजित होगी जिसमें जिले के 8 हजार 354 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गनिर्देशन में इस परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । इस परीक्षा के लिये कलेक्टर कार्यालय स्थित नगर दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक-19 में परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक-07162-243403 है । इस कंट्रोल रूम में डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुमार जैन को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही दो कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जो 21 मई को प्रात: 8:30 बजे से परीक्षा कार्य समाप्ति तक उपस्थित रहकर कोविड-19 और परीक्षार्थियों से संबंधित जानकारी संग्रहित करेंगे एवं परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आयोग के निर्देशानुसार उसका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही परीक्षा के प्रत्येक सत्र की समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों की उपस्थिति की जानकारी केन्द्राध्यक्ष से दूरभाष पर प्राप्त कर आयोग को भेजना सुनिश्चित करेंगे । आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिये भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अनिल कुमार नागर को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है तथा कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिये 4 उड़नदस्ता दलों का गठन कर राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया गया है । साथ ही जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा केन्द्रों में समुचित सफाई व पेयजल व्यवस्था और विद्युत सप्लाई निरंतर रूप से जारी रखे जाने के निर्देश आयुक्त नगरपालिक निगम और अधीक्षण यंत्री म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को दिये गये हैं तथा जिला कोषालय छिंदवाड़ा में भी प्रात: 7 से शाम 7 बजे तक विद्युत सप्लाई व्यवस्था निरंतर सुचारू व सुदृढ़ बनाये रखे जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिये उड़नदस्ता दलों का गठन कर 7 परीक्षा केन्द्रों के लिये तहसीलदार छिंदवाड़ा ग्रामीण श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी, 6 परीक्षा केन्द्रों के लिये प्रभारी तहसीलदार परासिया श्रीमती सविता यादव, 5 परीक्षा केन्द्रों के लिये नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा सुश्री खुशबु मालवीय और 5 परीक्षा केन्द्रों के लिये नायब तहसीलदार जुन्नारदेव श्री कुणाल राउत को नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि परीक्षा दिनांक को परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें और जिला कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा की गोपनीय और अन्य शेष सामग्री सुरक्षित रूप से संबंधित अधिकारी द्वारा जिला कोषालय के दृढ़ कक्ष में निर्धारित समयावधि में रखी गई है या नहीं, इस पर विशेष ध्यान दें । उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को मोबाईल, केलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री और वर्जित वस्तुयें लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं है । साथ ही इस परीक्षा में आयोग के निर्देशानुसार किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के उपयोग को रोकने के लिये परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा, परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं । चेहरे को ढककर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा । एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर/बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी आदि वर्जित है । सिर, नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहने जाने वाले सभी प्रकार के आभूषण, हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षासूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी की परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जायेगी ।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि आयोग द्वारा जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल परासिया रोड नोनिया कर्बल, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल 8वी बटालियन एस.ए.एफ.कैंपस, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चंदनगांव नागपुर रोड, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल कैलाश नगर नरसिंहपुर रोड, इंदिरा गांधी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धरमटेकडी एस.पी.ऑफिस के पास, इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज एस.ए.एफ गेट के सामने, जगन्नाथ हायर सेकंडरी स्कूल नरसिंहपुर रोड, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेश चौक, संकट मोचन सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल नरसिंहपुर रोड, भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल पी.जी.कॉलेज रोड, महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल स्टेडियम ग्राउंड के पास, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर गणेश कॉलोनी के पास नरसिंहपुर रोड, राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय फव्वारा चौक, शासकीय नवीन जवाहर बालक हायर सेकंडरी स्कूल सी.एस.कॉम्पलेक्स आजाद चौक, सनरेज पब्लिक स्कूल प्रियदर्शिनी कालोनी वार्ड नंबर-47, शासकीय स्नातकोत्तर ऑटोनॉमस महाविद्यालय धरमटेकडी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय फव्वारा चौक, विद्या निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल मेन पोस्ट ऑफिस फव्वारा चौक और भारत भारती विद्यालय कृषक कोल्ड स्टोरेज के पास नरसिंहपुर रोड के साथ ही शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गांगीवाड़ा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लिंगा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल उमरानाला इकलबिहरी और शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खिरसाडोह परासिया में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं ।