Home MORE कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपियों को किया...

कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विनायक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार उइके द्वारा अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था जो उक्त निर्देशों क़ो गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा ने थाना प्रभारी कोतवाली सुमेर सिंह जगेत के नेतृत्व मे एक टीम गठित की जो टीम ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों क़ो अभियान के रूप मे लेकर मुखबिर तंत्र विकसित किया और जानकारी एकत्रित करने पर दिनांक 4 मार्च 2023 को जरिए मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का और एक लड़की नागपुर तरफ से बस से गांजा लेकर छिंदवाड़ा आए हैं इमली खेड़ा चौक में उतर कर दूसरी गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं प्राप्त मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर एक टीम गठित कर इमलीखेड़ा के आगे बैतूल बाईपास तिगड्डा पर मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार लड़का और लड़की को घेरा बंदी कर पकड़ा जिन की तलाशी लेने पर प्रियंका नागेश पिता महेश नागवंशी निवासी सुरलाखापा थाना हर्रई के पास से एक सूटकेस में 9 किलो 500 ग्राम गांजा एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल,नगद राशि 390 रूपए
आरोपी आशीष नागेश निवासी ग्राम छाता थाना बटकाखापा के कब्जे से एक सूटकेस में 5 किलो गांजा, स्क्रीन मोबाइल नगदी राशि ₹200 मिले जिन्हे विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त गांजा 14 किलो 500 ग्राम क़ो जप्त कर दोनों आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया गया है कुल कीमत 165590 RS. दोनों ने उक्त गांजा रायपुर के एक व्यक्ति से लाना बताये है जिसे भी प्रकरण मे आरोपी बनाया गया है l
नाम पता आरोपी गण (१) प्रियंका नागेश उर्फ शारदा पिता महेश नागे उम्र 26 साल निवासी ग्राम सुरला खापा थाना हर्रई
(२) विकास नागवंशी उर्फ छोटू पिता श्याम नागवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम छाता थाना बटकाखापा।
गठित टीम== उप निरीक्षक रविंद्र पवार,प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडे,आरक्षक युवराज रघुवंशी,आरक्षक जीवन रघुवंशी थाना देहात, आदित्य रघुवंशी साइबर सेल छिंदवाड़ा आरक्षक सागर मसकोले महिला आरक्षक भावना बेबी उइके ने मुस्तैदी से धर पकड़ की।