सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – एन. एस. यू. आई. जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने बताया की मध्यप्रदेश एन.एस.यू.आई. के निर्देश अनुसार छिंदवाड़ा जिले में पर्यावरण बचाओ-पेड़ बचाओ, एक पेड़ भविष्य के नाम अभियान की शुरुआत शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा से करते हुये महाविद्यालय केम्पस में विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपण से की । उन्होनें कहा कि अब एन.एस.यू.आई. द्वारा जिले के समस्त महाविद्यालय में इसी तरह से चरणवद्ध वृक्षरोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा ।
उन्होनें कहा कि जहाॅ एक ओर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और हम विकास के नाम पर एवं कॉरपोरेट के हितों के लिये लगातार जंगलो को काटते जा रहे हैं ऐसा करके हम आगामी पीढ़ी के लिये स्वयं ही गड्डा खोदने का कार्य कर रहे है, यदि इसे रोका नहीं गया तो पर्यावरण विनाश के कारण आने वाली पीढ़ियों का भविष्य खतरे में होगा जिसके लिये हम स्वयं ही जबावदार रहेंगे ।
इसलिये एन. एस. यू. आई. ने भविष्य को देखते हुये वृक्षारोपण का संकल्प लिया जो अब निरंतर चलते रहेगी । इस अवसर पर अमरवाड़ा विधानसभा एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष अंकित चंद्रवंशी, सुमित जैन, शिवम वर्मा, गजेंद्र राजपूत, विशेष चंद्रवंशी, अभिषेक दाकरिया, अनिकेत बस्तावर, सौरभ सोनी, सत्यम वर्मा, अंशुल शर्मा, रत्नेश, हार्दिक राठौर, अभिषेक साहू , नंदकिशोर, सफल साहू दिपिका श्रीवास, अलवीरा कुरैशी सहित समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित था ।















