,सांसद विवेक बंटी साहू सहित पूर्व राज्यमंत्री नानाभाऊ मोहोड़ और भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड़ रहे मौजूद
सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुर्णा :- संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन का नव वर्ष मिलन और स्वागत समारोह एतश कॉलेज में आयोजित हुआ। आयोजन में सत्कार मूर्ति सांसद विवेक बंटी साहू और भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में कुनबी समाज संगठन छिंदवाड़ा के अध्यक्ष चंद्रभान देवरे मौजूद रहे। समारोह में सैकड़ो की संख्या में कुनबी समाज की महिला , पुरुष और युवा आयोजन में उपस्थित रहे। सांसद विवेक बंटी साहू ने पांढुर्णा कुनबी समाज के निर्माणाधीन समाज भवन हेतु 25 लाख रूपये की सांसद निधि देने की घोषणा मंच से की। जिसका सभी समाज बंधुओ ने ताली बजाकर स्वागत किया।

कुनबी समाज संगठन व समाज बंधुओ ने ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ अतिथियों के आगमन पर भव्य स्वागत किया। साथ ही नगर सहित ग्रामीण अंचलों के कुनबी समाज की समितियो और वरिष्ठों ने भी मंच पर पुष्प माला से अतिथियों का सत्कार किया। अतिथियों के हस्ते द्वीप प्रज्वलन के पश्चात बच्चियों ने स्वागत गीत गाया। मंच से कुनबी समाज पांढुर्णा के अध्यक्ष रामराव टोनपे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और समाज की गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी साझा की।
अतिथियों में सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड़ , कुनबी समाज छिंदवाड़ा के अध्यक्ष चंद्रभान देवरे और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वैशाली महाले ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी। मंच से सभी वक्ताओं ने समाज संगठन और समाज की गतिविधियों को सराहा। साथ ही नए पांढुर्णा जिले के विकास और उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर तारीफ की। पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ और भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड़ ने भी मंच से कुनबी समाज के भवन निर्माण सहित प्रत्येक कार्य में शत प्रतिशत सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन नरेंद्र बाम्बल और रामगोपाल भोयर ने किया वही कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन एतश कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक राऊत ने किया। संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन के इस नववर्ष मिलन व स्वागत समारोह को सफल बनाने के लिए नगर के विभिन्न वार्डो और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भीमराव वालके , कुनबी समाज भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष अनिल चौधरी, संगठन के नगर अध्यक्ष नरेंद्र उर्फ बंडू पन्नासे , उपाध्यक्ष सुरेश तिडके, सचिव वासुदेव भीसे, सतीश बांबल, देवीदास राऊत, जयेंद्र बांबल, रमेश चौधरी, विजय अखरे, शारदाबाई धूमाल, मायाबाई मोहन राऊत, प्रीति राऊत, नोटरी संजू ठाकरे, मनोज गुड़धे, शिवशंकर मेटकर, मुकुंद बांबल, सुरेंद्र पन्नासे, मधुसूदन टोनपे, राम ठाकरे, पद्माकर पाबले, राजेंद्र ठाकरे, राजू बंसोड , राजभाऊ तिडके, डॉ प्रशांत महाले, सुरेश भगत, डॉ सचिन खंडार, रवि महाले, मोहन राऊत, विजय राउत, पवन खोडे, राजा नवघरे, सागर नवघरे, हर्षल नवघरे, विलास भोयर, विनोद गावंडे, प्रशांत सुले, रामेश्वर वालके, अनिल उर्फ बंडू वालके, निलेश हिवसे, मिलिंद रामदे, जितेंद्र काकडे, दीपक ठाकरे, शंकर भाऊ, योगेश तहकीत, प्रणय आखरे सहित समाज संगठन से जुड़े लोग और सैकड़ो समाज बंधु, महिलाएं और युवा मौजूद रहे।















