Home CRIME पुलिस ने एन.एन. होटल मे देह व्यापार का किया पर्दाफाश

पुलिस ने एन.एन. होटल मे देह व्यापार का किया पर्दाफाश

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।दिनांक 11.12.2025 को थाना लोधीखेडा मे रेमंड चौक के पास एन. एन. होटल में अनैतिक देह व्यापार के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने एवं बाद सूचना की पुष्टि होने पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक संध्यारानी सक्सेना की उपस्थिति मे एवं थाना लोधीखेडा से उनि. सुभाष भलावी, महिला आर. मंदा उईके, आरक्षक संदीप डेहरिया, थाना सौंसर से महिला आर. स्वाति के साथ रवाना होकर, एन. एन. होटल में देह व्यापार की सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस स्टाफ व स्वतंत्र साक्षियो (महिला) के साथ एन.एन. होटल के अंदर जाकर दबिश दी गई।

होटल में उपस्थित एक व्यक्ति ने एन.एन. होटल का मैनेजर सचिन पिता रामेश्वर निमजे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02 सौसर का होना बताया। होटल में विभिन्न कमरो में ठहरने वाले व्यक्तियो के संबंध में पूछताछ की गयी एवं होटल मैनेजर को साथ लेकर होटल के पृथक पृथक कमरों की तलासी की गयी जिसमे कुल 07 कमरो के अंदर एक महिला एवं एक पुरूष के कुल 07 जोडे महिला पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले बाद पृथक पृथक कमरो की तलाशी लेने पर कमरे चादर अस्त व्यस्त होकर पलंग के पास कंडोम के पैकेट मिले जिसके बारे में पूछने पर सभी कमरो में मिले पुरूषो व्दारा बताया कि काउंटर पर बैठे मैनेजर ने कंडोम मांगने पर दिया था सभी कमरो में मिले 08 पुरूष आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य 01 आरोपी फरार है। कमरो में मिले कंडोम के रेपर व कंडोम पैकेट उपस्थित गवाह के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।

एन. एन. होटल संचालक मनीष बागडे के व्दारा देह व्यापार के अनैतिक कृत्य में संलिप्त होना पाया गया है एवं आरोपियों के द्वारा होटल संचालन की आढ में देह व्यापार किए जाना पाये जाने से अपराध क्र 464/25धारा 3,4,5,6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पांडुर्णा नीरज कुमार सोनी के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौसंर प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लोधीखेडा ए. बी. मर्सकोले एवं थाना लोधीखेडा व थाना सौंसर, महिला सेल के संयुक्त टीम गठित कर होटल मे रेड कार्यवाही कर होटलो के अलग अलग कमरो से 07 जोडे महिला पुरूष अपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर सभी पुरूषो को अभिरक्षा मे लिया गया तथा महिलाओ की निजता का ध्यान रखते हुए विस्तृत पूछताछ कर सभी महिलाओ के परिजनों को सूचना देकर परिजनो के सुपुर्द कर रूखसत किया गया।

घटना मे जप्तशुदा सामग्री मोटर साइकले कंडोम के पैकेट व रेपर, मोबाइल फोन, होटल रजिस्टर

गिरफ्तार आरोपी-1. सुधाकर पिता इठोबा मुरड उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम मुंगनापार थाना सौंसर2. दीपेश फुले पिता एकनाथ फुले उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम रोहना वार्ड नं. 02 तहसील नरखेडजिला नागपुर,3. प्रियांशु बनकर पिता अनिल बनकर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गंगतवाडा चौकीपिपलानारायणवार,4. अभिषेक पिता श्रीराम खंडाईत उम्र 23 वर्ष निवासी बेरडी वार्ड नं. 07 थाना सौसर,5. अर्जुन पिता राजकुमार करोदें उम्र 23 वर्ष निवासी सावली थाना सौसर,6. प्रकाश पिता इलाजी गिरघुसे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11/12 सावनेर नागपुर,7. गणेश पिता तुलसीराम खारकर उम्र 38 वर्ष निवासी रामाकोना थाना सौसर8. सचिन निमजे पिता रामेश्वर निमजे निवासी सौंसर जिला पांढुर्णा9. एनएन होटल संचलक मनीष बागडे निवासी लोधीखेडा थाना लोधीखेडा

महत्वपूर्ण भूमिका अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौसंर प्रियंका पाण्डेय, थाना प्रभारी लोधीखेडा निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक संध्यारानी सक्सेना, उनि सुभाष भलावी, सउनि दिनेश सहारे प्रआर सुरेन्द्र बघेल, आर संदीप डहेरिया, आर इसरार खान, आर नरेश मरापे, आर मनोज कोलारे आर सुम्मत आर., चन्द्रकिशोर रघुवंशी, महिला आर. मंदा उईके, महिला आर. स्वाति रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें