सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/11 नवंबर 2025/ कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही विभिन्न समसामयिक एवं अंतर्विभागीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
ए ग्रेड में रहें सभी अधिकारी– कलेक्टर श्री नारायन ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी इस माह की रैंकिंग में ए ग्रेड में आने का प्रयास अभी से करें। शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को जिला कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर शिकायतों पर जवाब दर्ज करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखने करेंगे निरीक्षण – पी.आई.यू से संबंधित समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान नए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर कलेक्टर श्री नारायन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और सुधार कार्य करवाते हुए गुणवत्ता के संबंध में जांच करने के निर्देश दिए थे। आज की बैठक में कार्यपालन यंत्री द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हर्रई और तामिया के निर्माण में स्ट्रक्चर की गुणवत्ता संतोषजनक बताई है। जिसकी पुष्टि कलेक्टर श्री नारायन द्वारा आगामी दिवसों में स्वयं निरीक्षण कर की जाएगी। यदि रिपोर्ट गलत पाई गई तो कार्यवाही की हिदायत दी गई है।
छिंदवाड़ा नगर के रोड रेस्टोरेशन कार्य का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश – नगर निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे रोड रेस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश पिछली बैठक में कलेक्टर श्री नारायन ने दिए थे। नगर निगम के इंजीनियर द्वारा सुधार कार्य करा लिए जाने की जानकारी बैठक में दी गई। जिसकी संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश एसडीएम छिंदवाड़ा और उपायुक्त नगर निगम को दिए हैं।प्रत्येक टीएल प्रकरण के जवाब के साथ आवश्यक दस्तावेज और अद्यतन फोटोग्राफ्स भी करें संलग्न – कलेक्टर श्री नारायन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टी एल प्रकरणों के जवाब के साथ एक सप्ताह के अंदर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दस्तावेज और अद्यतन फोटोग्राफ्स भी अनिवार्य रूप से संलग्न करें। यदि कोई प्रकरण राजस्व कोर्ट में लगा दिया गया है या माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने से संबंधित है तो उसका नंबर, आदेश क्रमांक दर्ज करें और आदेश की प्रति भी संलग्न करें। उन्होंने एन.एच.ए.आई के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह में हाईवे पर खड़े बड़े वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही और ब्लैक स्पॉट्स हटाने के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी भी प्रत्येक बैठक में प्रस्तुत करें।
अन्य निर्देश – बैठक में कलेक्टर श्री नारायन ने पशुपालन विभाग को वृंदावन ग्रामों के समेकित विकास के लिए 5 वर्ष की कार्ययोजना शीघ्र बनाने, विद्युत मंडल को ग्राम काजरा एवं मानकादेही में विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, सभी एसडीएम और जिला योजना अधिकारी को विधानसभा स्तरीय कमेटी का गठन कर विधानसभावार विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने आदि के निर्देश भी दिए।
बैठक में उपस्थिति – समय सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे। जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार और विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।















