Home STATE मध्यप्रदेश में सेन्ट्रल इंडिया प्रेस क्लब संगठन का हुआ विस्तार,मीडिया संवाद व...

मध्यप्रदेश में सेन्ट्रल इंडिया प्रेस क्लब संगठन का हुआ विस्तार,मीडिया संवाद व दीपावली मिलन समारोह 26 अक्टूबर को

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

55 जिलों में जिला अध्यक्षों की हुई घोषणा,अनिल जंघेला बने छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 25 वर्षों से संचालित पत्रकारों की सर्वमान्य संस्था सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट) भोपाल द्वारा “विधायिका एवं पत्रकारिता लोकतंत्र के दो प्रमुख आधार स्तंभ” विषय पर केन्द्रित ‘मीडिया संवाद समारोह’ तथा ‘दीपावली मिलन’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सेन्ट्रल इंडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारी तथा राजधानी भोपाल के महत्वपूर्ण पत्रकार साथी एवं म.प्र. के सभी 55 जिलों के जिलाध्यक्ष विशेष रूप से आमंत्रित किया हैं समारोह होटल लेक व्यू अशोका, श्यामला हिल्स, भोपाल में तिथि 26 अक्टूबर 2025, रविवार: समय प्रातः 11:30 से 02:30 बजे तक आयोजित किया गया है

सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब पब्लिक ट्रस्ट ने अपने संगठनात्मक विस्तार के तहत मध्यप्रदेश के 55 जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार दास ने क्लब के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए कहा “Central India Press Club पत्रकारों का केवल संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है जो मीडिया की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और सामाजिक जिम्मेदारी के सिद्धांतों पर काम करता है। हमारा उद्देश्य प्रदेश के हर जिले में पत्रकारों को सशक्त बनाना, उन्हें एक साझा मंच देना और पत्रकारिता के सम्मान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है।

“प्रेस क्लब का उद्देश्य मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में सक्रिय, निष्पक्ष और जनहित सरोकार पत्रकारिता को प्रोत्साहन देना है।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गुर्जर ने बताया कि ये जिला इकाइयाँ प्रदेश स्तर पर मीडिया के अधिकारों, पत्रकार सुरक्षा और संवाद सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगी। साथ ही मीडिया जगत से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सरोकारीय पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाएँगी।

नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के नाम निम्नानुसार हैं –

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें