Home CITY NEWS आंदोलन की राह पर IOCL, HPCL, BPCL के एलपीजी वितरक, सेवा...

आंदोलन की राह पर IOCL, HPCL, BPCL के एलपीजी वितरक, सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | भारत सरकार की तीनों सार्वजनिक तेल कंपनियों — इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) — के एलपीजी वितरक अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 24 अक्टूबर 2025 से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेंगे।यह जानकारी LPG Distributors Association Chhindwara द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

🔹 पहला चरण — 24 अक्टूबर 2025देशभर के एलपीजी वितरक और उनके कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।इसके साथ ही सभी वितरक जिला कलेक्टर के माध्यम से पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे।—

🔹 दूसरा चरण — 29 अक्टूबर 2025शाम 7 बजे से सभी वितरक अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर मशाल और मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।यह चरण शांतिपूर्ण विरोध के रूप में आयोजित किया जाएगा।—

🔹 तीसरा चरण — 6 नवंबर 2025 (गुरुवार)इस दिन वितरक एलपीजी इंडेंट जमा नहीं करेंगे और न ही पैसा जमा करेंगे।यदि इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो संगठन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।—

⚠️ क्या है वितरकों की प्रमुख मांग

संगठन की एक सूत्रीय मांग है —➡️ एलपीजी वितरकों के सेवा शुल्क एवं होम डिलीवरी प्रभार में वृद्धि की जाए।संगठन का कहना है कि बढ़ती महंगाई और परिवहन लागत के अनुपात में सरकार ने लंबे समय से शुल्क नहीं बढ़ाया है, जिससे वितरकों को सेवा देने में कठिनाई हो रही है।-

–🗣️ संगठन का बयान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन छिंदवाड़ा के स्थानीय पदाधिकारी ने बताया —> “भारत सरकार से हमारी विनम्र अपील है कि हमारी मांगों को तत्काल स्वीकार किया जाए, अन्यथा वितरक मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।”

—📰 निष्कर्ष एलपीजी वितरकों का यह आंदोलन देशभर में घरेलू गैस वितरण प्रणाली को प्रभावित कर सकता है। यदि सरकार समय रहते उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाती है, तो उपभोक्ताओं को गैस वितरण में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें