Home CITY NEWS कोल्ड्रिफ सिरप कांड: मुख्य आरोपी रंगनाथन जेल की सलाखों के पीछे, 10...

कोल्ड्रिफ सिरप कांड: मुख्य आरोपी रंगनाथन जेल की सलाखों के पीछे, 10 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट ने भेजा जेल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के चर्चित कोल्ड्रिफ सिरप कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। 24 मासूम बच्चों की मौत के इस दर्दनाक मामले में दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन को आखिरकार जेल भेज दिया गया है।पुलिस की 10 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को आरोपी रंगनाथन को परासिया कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।

🔹 तमिलनाडु से हुई थी गिरफ्तारी एसआईटी की टीम ने आरोपी रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था और छिंदवाड़ा लाकर 10 अक्टूबर को परासिया कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य जुटाए हैं।

🔹 एसडीओपी ने दी जानकारी एसडीओपी जितेंद्र जाट ने मीडिया से चर्चा में बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की गई है और जांच में सामने आया है कि दवा निर्माण के दौरान जरूरी नियमों का पालन नहीं किया गया। यही कारण है कि दवा में हानिकारक तत्व पाए गए, जिससे बच्चों की मौत हुई।🔹 कोर्ट से बाहर आते समय दिखाया हाथ परासिया कोर्ट से बाहर लाते समय आरोपी रंगनाथन को पुलिस सुरक्षा के बीच मीडिया कैमरों ने कैद किया।काली टी-शर्ट और चेहरे पर मास्क लगाए रंगनाथन ने मीडिया कैमरों की ओर हाथ दिखाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला जेल के लिए रवाना कर दिया।

🔹 चार आरोपी पहले ही जेल में इस मामले में पुलिस पहले ही डॉक्टर प्रवीन सोनी सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब मुख्य आरोपी रंगनाथन की जेल यात्रा के साथ जांच के अगले चरण की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें