Home MORE कांग्रेस-भाजपा प्रेस बार्ता जमकर लगे आरोप-प्रत्यारोप

कांग्रेस-भाजपा प्रेस बार्ता जमकर लगे आरोप-प्रत्यारोप

अनर्गल बाते कर भ्रम फैला रहे कमलनाथ-विवेक बंटी साहू

केन्द्रीय गृहमंत्री के झूठ की कांग्रेस ने खोली पोल-पत्रकारवार्ता में कांग्रेस ने भाजपा को जमकर घेरा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाडा:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके तनखैये अनर्गल बातें करके छिंदवाड़ा की जनता में भ्रम फैला रहे हैं। अराजकता फैलाने की सोची समझी साजिश के तहत कमलनाथ उटपटांग बाते बोल रहे हैं। कन्हान कॉम्प्लेक्स के नाम पर 500 करोड़ डकार गए  वह 500 करोड़ मेडिकल कॉलेज के निर्माण में दे देते। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश की विकास की चिंता कर रहे हैं तो कमलनाथ के पेट में दर्द हो रहा है।छिंदवाड़ा की जनता भाजपा के साथ है। आने वाले चुनाव में छिंदवाड़ा की जनता कमलनाथ का बोरिया बिस्तर बांध कर वापस पहुंचाएगी।उक्त बाते  भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पत्रकारों से चर्चा में कहीं।
भारतीय जनता पार्टी  के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि। कमलनाथ चौरई में सतपुड़ा सहकारी शक्कर कारखाना खोलने की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई ।
दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए माचागोरा बांध का भूमिपूजन बिना स्वीकृति के किया गया था जिसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था, भाजपा की सरकार बनने के बाद 2006 में स्वीकृति मिली एवं काम शुरू हुआ ।
दूसरी बार पुनः शक्कर कारखाना खोलने की घोषणा की जो की अभी तक पूरी नहीं हुई। अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई विकासखंड में माचिस का कारखाना खोलने की घोषणा की जो आज तक पूरी नहीं हुई  परासिया के जमुनिया पठार एवं धनकशा भूमिगत खदान का भूमिपूजन 2009 एवं 2014 में किया गया लेकिन अभी तक खदान चालू नहीं हुई ।
बंधान डेम 1973 में कमलनाथ ने घोषणा किया था लेकिन 2003 तक नहीं बना, भाजपा सरकार बनने के बाद बनकर तैयार हुआ। सौसर में माचिस कारखाना खोलने की घोषणा की गई थी जो आज तक कारखाना नहीं बना । मोहगांव में कपास के स्पनिंग मिल की घोषणा 20 वर्ष पूर्व की गई थी लेकिन आज तक वह मिल नहीं है।

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कन्हान काम्पलेक्स बांध निर्माण में बिना भूमि के अधिगृहित हुए कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुए अधिकारियों पर दबाव डालकर 500 करोड़ रूपये का एडवांस पेमेंट ठेकेदार को करवाया गया। किंतु आज तक काम प्रारंभ नहीं हुआ है। कमलनाथ सरकार ने जनजातीय वर्ग के किसानों के साथ छल करते हुए सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया एवं इनका शोषण किया है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी,मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विजय पाण्डे, मण्डल अध्यक्ष रोहित पोफली,अंकुर शुक्ला,शेखर शर्मा उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृहमंत्री के झूठ की कांग्रेस ने खोली पोलपत्रकारवार्ता में कांग्रेस ने भाजपा को जमकर घेरा

भाजपा के राज्य और केंद्रीय मंत्री छिन्दवाड़ा में केवल और केवल झूठ फैलाने और वोट की राजनीति करने आ रहे हैं। हमारे जिले की जनता के सुख-दुख से इन्हें कोई लेना देना नहीं है। केन्द्रीय गृहमंत्री भी छिन्दवाड़ा आये तो जनता के समक्ष झूठ परोसकर चले गये। अमित शाह के झूठ की पोल आज कांग्रेस ने राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में खोल दी साथ ही यह सलाह भी दी कि अगली बार आयें तो सच्चाई बोलें और जनता के हित की बात करें।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व कांग्रेस ने विगत 42 वर्षों में जिले के भीतर कराए गए विकास कार्यों को जिले की जनता ने स्वयं अपनी आंखों से देखा है और पत्रकार बंधुओं ने अपनी कलम से उन विकास कार्यों को लिखा है। जिले का विकास यदि किसी को दिखाई नहीं देता है तो वहां केवल भाजपा के तथाकथित नेताओं को दिखाई नहीं देता वह केवल आंखों पर झूठ की पट्टी बांधे भटकते रहते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर गिरिराज तक और प्रभारीमंत्री कमल पटेल से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा तक सभी जितनी बार छिंदवाड़ा आए इन्होंने एक नया झूठ और एक नया धोखा छिंदवाड़ा को दिया लेकिन जनहित के ना तो एक काम किए और ना ही ठोस व बुनियादी घोषणा की। भाजपा नेताओं की सारी सभाओं का सार निकाला जाए तो उन्होंने केवल मंदिर, समाज व जाति को बांटने की बात कही। पाकिस्तान और अन्य विषयों पर जनता को गुमराह किया, इन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार, किसानों की समस्या, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य वस्तुओं की मूल्य वृद्धि पर कभी कोई बात नहीं की।

श्री ओक्टे ने आगे कहा कि नीति और नियत की बातें करने वाले भाजपा नेता अपनी ओछी भाषा में कांग्रेस व कमलनाथ जी को टारगेट करते नजर आए। गौर करने की बात यह है कि इन नेताओं ने जितनी बार कांग्रेस और कमलनाथ जी का नाम लिया उतनी बार तो भाजपा और मोदी जी का नाम भी नहीं लिया। भाजपा नेता इस भ्रम में है कि वे जितनी बार कमलनाथ जी को दोषी ठहराएंगे उनका जनाधार उतना मजबूत होगा लेकिन वे नहीं जानते कि कमलनाथ जी का नाम लेने से कमलनाथ जी और मजबूत हो रहे हैं। अमित शाह जी की झूठ की दुकान का सामान देखा वह कहते हैं कि छिंदवाड़ा-नागपुर मंडला ट्रेन व इसकी दोहरी लाइन मोदी जी की देन है जबकि पूरा देश जानता है कि छिंदवाड़ा में बड़ी रेल लाइन की सौगात कमलनाथ जी की देन है। वहीं जिस दोहरी रेल लाइन की बात अमित शाह जी कह गये वह तो है ही नहीं। मैं अमित शाह से कहूंगा उन्होंने कहा कि केंद्र ने छिंदवाड़ा के लिए 34 सौ करोड़ का बजट दिया। आखिर यह राशि गई कहां। माचागोरा डैम शिवराज सिंह चौहान ने बनवाया है उन्हें किसी ने नहीं बताया कि 15 जनवरी 1994 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला व श्री कमलनाथ जी ने पेंच परियोजना की आधारशिला रखी जिसके अंतर्गत माचागोरा डैम का निर्माण हुआ। मेडिकल कॉलेज के लिए भाजपा ने 800 करोड़ दिये। कहां है 800 करोड़, जबकि कमलनाथ जी ने मेडिकल की स्वीकृति के साथ 1455 करोड़ 33 लाख की स्वीकृति दिलाई। जिसे 10 ब्लॉक के साथ हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो सर्जरी की यूनिट बननी थी। किन्तु भाजपा केवल विरोध के लिए विरोध करती है जिसने मरीजों की जिंदगी को और खतरे में डाल दिया है।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि 100 करोड़ रुपये छिन्दवाड़ा की ग्रामीण सड़कों के लिए दिए जबकि श्री कमलनाथ ने केवल जिले के निकाय क्षेत्रों में पेयजल व आंतरिक सड़कों के लिए 527 करोड़ 64 लाख 61 हजार रुपये दिए। भाजपा सदैव आदिवासियों कि चिंता की बात करती है जबकि इन्होंने हमेशा आदिवासियों की उपेक्षा की है। अमित जी इतना ही बता दें कि बादल भाई जी का जन्म कहां हुआ था। यहां तक इन्होंने कल आदिवासियों के पवित्र धाम आंचलकुंड तक की उपेक्षा की। मान मनौव्वल के बाद गये। भारत प्रसिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर जाना उचित नहीं समझा जबकि हर मंच पर श्री राम और श्री हनुमान जी का नाम भुनाते रहे हैं। मोदी जी ने 13 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर दिए लेकिन गैस के दाम कम नहीं किए। चार करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए लेकिन न अस्पताल है ना डॉक्टर। 10 करोड़ शौचालय बनवाए लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की। दो करोड़ युवाओं को नौकरी केवल धोखा है।

श्री तिवारी ने आगे कहा कि सरकारी खर्च से, सरकारी तंत्र द्वारा जुटाई गई भीड़ में, कड़ी सुरक्षा के बीच हुंकार भरने वाले कहते हैं कि छिंदवाड़ा श्री कमलनाथ का गढ़ नहीं है जबकि कमलनाथ जी ने हमेशा कहा कि छिंदवाड़ा उनका घर है। अमित शाह जी का आरोप है कि 15 माह की श्री कमलनाथ जी की सरकार में घोटाले हुये तो केंद्र और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है जांच करवाएं नहीं तो छिंदवाड़ा की जनता से माफी मांगे। केवल मुंह चलाने वाले शिवराज जी ने पिछले 5 साल में 13 हजार घोषणाएं की। लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। गरीब कल्याण योजनाओं में छिंदवाड़ा को लाभ दिलाने वाले यह भी बताएं कि यदि कल्याण हुआ है तो जनता इतनी त्रस्त क्यूं। अंत में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि अमित शाह जी आप पुन: छिंदवाड़ा आए कुछ सौगातें लाएं और अपने बुद्धि विवेक से बोलें क्योंकि शिवराज जी की 1 घंटे की संगत ने आपको अमित शाह से भ्रमित शाह बना दिया है।

आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, आनंद बक्षी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जय सक्सेना व युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके उपस्थित रहे।