Home MORE मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा

मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा

मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक / सहायक सचिव संगठन मध्यप्रदेश के आवाहन पर ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव पैदल यात्रा निकाल भोपाल की और कूच

आलोक सूर्यवंशी सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :-सहायक सचिव महासंघ द्वारा शासन से काफी समय से मांग की जा रही है, पर आज तक शासन-प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव ) की मांगो पर विचार नही किया गया है।23000 ग्राम रोजगार सहायक प्रदेश संगठन के आव्वाहन पर दिनांक 13/03/2023 से 18 / 03 / 2023 तक सामूहिक अवकाश पर थे। ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव) की मागे नही माने जाने पर 20/03/2023 से 31.03.2023 तक कलम बन्द हडताल पर रहेगे।

अपनी मांगो को लेकर इसी क्रम में करेली नरसिंगपुर जिला से कर्मचारियो ने पैदल यात्रा की शुरुवात की है जो भोपाल पहुँच मुख्यमंत्री के दर्शन मुलाकात कर समाप्त होगी यात्रा में सभी जिलों से कर्मचारी शामिल हो रहे पर दूरदराज के कारण जो शामिल नहीं हो पा रहे अपने निवास जिले ब्लॉक संभाग स्तर से जो भी पदाधिकारियों को विधायक सांसद जिलाध्यक्ष आदि महोदय से संपर्क स्थापित करमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे और शांति पूर्ण हड़ताल करेंगे।

मुख्य त्वरित मांगे

1.जिला संवर्ग सहायक सचिव मे संविलियन कर नियमितिकरण अथवावेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से 90% सहायक सचिव पर भी लागू कराया जावें, जो कम से कम 30000/- (तीस हजार) रूपये प्रतिमाह किये जाने की कृपा करें।
2. ग्राम रोजगार सहायक को स्थानांतरण नीति लागू कराया जाए।

  1. आदेश दिनांक 06/07/2013 के बिन्दु क्रमांक 6 के अनुसार निलंबन किया जाए एवं निलंबन अवधि मे गुजारे भत्ते की पात्रता हो ।
  2. ग्राम रोजगार सहायक की अकस्मिक दुर्घटना / मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 5 लाख एवं अनुकंम्पा नियुक्ति का प्रावधान हो ।
  3. पी.एफ. का प्रावधान हो, पूर्व की भाँति उदाहरण-दतिया मे काटा जाता था।

सत्येंद्र सूर्यवंशी सहायक सचिव ब्लाक अध्यक्ष अमरवाड़ा से मिली जानकारी के अनुशार प्रदेश संगठन के अनुरूप समस्त जिलों के साथ अमरवाड़ा जनपद के सभी रोजगार सहायक /सहायक सचिव शांतिपूर्ण हड़ताल पर है एवं मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी व लगातार ज्ञापनों के द्वारा प्रशासन से मांग करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत करते रहेंगे।