Home CITY NEWS छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय के संविदा चिकित्सक डॉ. सानिध्य दुबे को कारण बताओ...

छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय के संविदा चिकित्सक डॉ. सानिध्य दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में पदस्थ संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. सानिध्य दुबे को गंभीर कदाचार और आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा की जांच रिपोर्ट (दिनांक 25 सितंबर 2025) के आधार पर की गई है।

जांच समिति की रिपोर्ट में सामने आए तथ्य

जिला चिकित्सालय में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि 18 सितंबर 2025 की रात लगभग 11 बजे ड्यूटी के दौरान डॉ. दुबे ने सहकर्मियों से बातचीत में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था—”डॉक्टर बनकर क्या करोगे? यदि चरस-गांजा की चोरी करोगे तो माफिया बनो, डॉक्टर बनकर क्या करोगे?”

अस्पताल और प्रशासन की छवि पर पड़ा असर

एक चिकित्सा अधिकारी द्वारा ऐसा बयान न केवल पद की गरिमा के विपरीत माना गया बल्कि इससे जिला चिकित्सालय और प्रशासन की छवि धूमिल हुई। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर जन असंतोष भी उत्पन्न किया।नियमों का उल्लंघनडॉ. दुबे का यह आचरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश के परिपत्र (27 फरवरी 2025) में वर्णित संविदा सेवा शर्तों की कंडिका 12.4.2 (कदाचरण) का स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही यह मामला संविदा सेवा शर्तों के नियम 12.1.7 के अंतर्गत सेवा समाप्ति की श्रेणी में आता है।

सात दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, छिंदवाड़ा ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि डॉ. दुबे को नोटिस प्राप्ति के सात दिवस के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करना होगा।अन्यथा, इसे मान लिया जाएगा कि उनके पास अपने बचाव में कुछ नहीं है और एकतरफा कार्यवाही करते हुए उनकी संविदा सेवा समाप्त की जाएगी।

छिंदवाड़ा: डॉक्टर का वीडियो वायरल – छात्रों से बोले “गांजा बेचो और माफिया बनो”

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें