सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों में है। यहाँ पदस्थ डॉक्टर सानिध्य दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे छात्रों को अजीबोगरीब सलाह देते नज़र आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार, कुछ छात्र एमएलसी कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। बातचीत के दौरान जब एक छात्र ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, तो डॉ. दुबे ने कथित तौर पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा – “डॉक्टर बनकर क्या करोगे? हमारी तनख्वाह तक नहीं आ रही है। तुम माफिया बनो, चरस-गांजा बेचो और पैसा कमाओ, फिर चुनाव लड़ो।”
यह पूरा बयान किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाँकि वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इसके सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।जिला अस्पताल पहले भी अव्यवस्थाओं और विवादित मामलों के कारण सुर्खियों में रहा है। अब इस नए वायरल वीडियो ने फिर से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।