सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिलें के तामिया में संचालित एकलव्य आवासीय विधालय एक बार फिर सुर्ख़ियों में है यंहा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के वरिष्ठ विधिक सलाहकार एवं अतिरिक्त सचिव पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उईके निरीक्षण पर पहुंचे निरीक्षण के उपरांत पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उईके द्वारा केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री नई दिल्ली दुर्गा दास उईके द्वारा फोन पर छात्र-छात्राओं शिक्षको एवं कर्मचारी से बात कराई गई, निरीक्षण के दौरान प्रातः कालीन सभा, अर्धवार्षिक परीक्षाओं की प्रक्रिया, विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता एवं अनुशासन का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बालक छात्रावास,में मेस का संचालन किया जाता है जो कि टेंडर प्रक्रिया के अंतर्गत शिव इंटरप्राइसेज छिन्दवाडा द्वारा संचालित हो रहा है, मेस में पोषक आहार की गुणवत्ता एवं उपलब्धता तथा रसोई घर की साफ-सफाई में अनियमितता पाई गई। मेस संचालक द्वारा बेहद खराब गुणवत्ताहीन भोजन परोसा जा रहा था , बल्कि खाने में उपयुक्त होने वाली सब्जियों में कॉकरोज एवं गली हुई सब्जिया बच्चों को खिलाई जा रही थी।साथ ही मेस संचालक द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग कर स्टॉक विद्यालय परिसर में रखना पाया गया , इसकी जानकारी खाद्य अधिकारी को दी गई । खाद्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस संबंध में छात्र-छात्राओं एवं प्राचार्य द्वारा शिव इंटरप्राईसेज को कई बार पहले शिकायत की जा चुकी है। इस पर पूर्ब न्यायधीश प्रकाश उइके ने ठेकेदार को तुरंत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया एवं आगामी सुधारात्मक कार्यवाई करने के भी निर्देश दिए गए ।