Home DHARMA छिंदवाड़ा में लाल बाग की माई सेवा समिति की भव्य दुर्गा झांकी,...

छिंदवाड़ा में लाल बाग की माई सेवा समिति की भव्य दुर्गा झांकी, आकर्षण का केंद्र बनी 25 फीट ऊंची प्रतिमा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।लाल बाग की माई सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बेहद आकर्षक और मनमोहक दुर्गा झांकी प्रस्तुत की जा रही है। इस झांकी का मुख्य आकर्षण मां दुर्गा जी की 25 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा है।

साथ ही 21 कलाकारों द्वारा शिव पुराण प्रसंग – राजा दक्ष प्रजापति का दरबार जीवंत रूप में सजाया गया है।यह झांकी उस प्रसंग पर आधारित है, जिसमें बिना निमंत्रण माता पार्वती अपने पिता राजा दक्ष प्रजापति के यज्ञ में पहुंचती हैं। राजा दक्ष वहां महादेव जी की निंदा करते हैं। ब्रह्मा जी द्वारा समझाने के बावजूद माता पार्वती अपमान सहन न कर पातीं और अग्निकुंड में समा जाती हैं। इस घटना से क्रोधित होकर भगवान शंकर तांडव करते हैं और अपनी जटाओं से वीरभद्र को उत्पन्न कर यज्ञ का विध्वंस करने भेजते हैं। अंततः राजा दक्ष की पत्नी भगवान शंकर से प्रार्थना करती हैं, जिसके बाद भगवान शिव राजा दक्ष को बकरे का सिर लगाकर पुनर्जीवित करते हैं।

इस प्रस्तुति में ब्रह्मा जी, विष्णु जी, इंद्र देव और अन्य देवी-देवताओं का भी समावेश है। समिति ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छिंदवाड़ा जिले के अलावा आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर माता रानी के दर्शन करें। साथ ही महिलाओं और श्रद्धालुओं के लिए बैठने व अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें