सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। माता रानी के पावन पर्व, नवरात्रि, के अवसर पर शहर में भक्ति और उत्साह का माहौल छाने लगा है। इसी कड़ी में नागपुर रोड स्थित एसडी लॉन में ‘ढोलिडा गरबा महोत्सव 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य महोत्सव में शहर के लोग गरबा की धुन पर झूमते हुए माता रानी की भक्ति में लीन होंगे।आयोजन की एक खास बात यह है कि इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में प्रवेश के लिए निःशुल्क पास की व्यवस्था की गई है, ताकि हर कोई इसमें शामिल हो सके। महोत्सव की तैयारियों के तहत, गरबा प्रेमियों के लिए निःशुल्क वर्कशॉप भी चलाई जा रही है।
यह वर्कशॉप हर शाम 5 बजे से 7 बजे तक एसडी लॉन में आयोजित की जा रही है, जहाँ प्रशिक्षक प्रतिभागियों को गरबा के पारंपरिक स्टेप्स सिखा रहे हैं।इस आयोजन को लेकर शहर में अभी से ही जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।